

पिछले दिनों कांग्रेस नेता महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदगी का मुद्दा उठाया थाशिप्रा नदी शुद्धिकरण का मुद्दा लोकसभा चुनाव में भी गरमाया
सिटी हेराल्ड। उज्जैन
लोकसभा चुनाव में शिप्रा नदी चुनावी मुददा बन गया है। नदी में गंदगी का मुददा कांग्रेस ने उठाया था तो आज सीएम ने इसमें डुबकी लगाकर पलटवार किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सुबह शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। इस डुबकी के जरिए सीएम ने शिप्रा में गंदगी का मसला उठाने वालों को संदेश भी दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार शिप्रा में गंदगी का उल्लेख करते हुए नदी में उतरे थे और पानी का आचमन भी किया था।
शिप्रा स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा यहां पंचकोशी यात्रा आरंभ हो रही है। भाजपा सरकार के कार्यों के कारण ही पूरे वर्ष नदी का जल मिल रहा है। पहले यह हालत थी कि नवंबर-दिसंबर माह के बाद यहां पानी नजर नहीं आता था। डॉ मोहन यादव ने शिप्रा नदी की पवित्रता पर अंगुली उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोग मां शिप्रा की पवित्रता कायम रहने दें।
वीडियो देखिये, मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, कांग्रेस प्रत्याशी ने कही थी नदी में गंदगी की बात
https://t.co/pVVPjz2VJx #mpnews #ujjainnews #cmdrmohanyadav #shipra #cityherald pic.twitter.com/8kamUXhsHV