
– अली ईरानी ने कथित तौर पर चाकू से हमले की कराई थी एफआईआर
इटारसी। शहर के बहुचर्चित व्यक्ति अली ईरानी पर कथित तौर पर हुए चाकू से हमले के मामले में आरोपी उदय राज पाठक, अक्कू मोर्य सहित अन्य सभी सातों को अदालत ने बइज्जत बरी कर दिया है। इस मामले में करण राठौर, दुर्गेश बघेल, सुमित मनवारे, बिटटू कैथवास, हर्ष ठाकुर भी आरोपी थे।
इटारसी न्यायालय ने सभी को दोषमुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक अली ईरानी ने 29 मार्च 2022 करीब रात 1:30 बजे शहर के पत्ती बाजार क्षेत्र में हुए विवाद के बाद उक्त सातों व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था, कहा था कि सातों ने उसे चाकू से मारा। 16 मई 2024 क़ो ज़ब कोर्ट का फैसला आया तो पता चला की जिन सात युवकों पर हत्या का प्रयास का मामला बनाया गया उनका इस मामले से कोई लेना देना ही नहीं।



