इटारसी में अवैध कॉलोनी के खेल की एसडीएम से शिकायत, उत्‍तर बंगलिया में कब्रिस्‍तान के पास बन रही अवैध कॉलोनी की शिकायत, रजिस्‍ट्री पर रोक की मांग

Date:

City Center


– वार्ड के नागरिकों ने एसडीएम टी प्रतीक राव से की शिकायत
– ढाई एकड में हो रही है प्‍लाटिंग
– क्षेत्र का प्रचलित नाला भी कॉलोनाइजर ने दबाया

सिटी हेराल्‍ड। इटारसी। उत्‍तर बंगलिया में मुस्लिम कब्रिस्‍तान के पीछे की ओर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। यहां से बहने वाला प्रच‍लित नाले का आकार और दिशा बदल दिया गया है। कई पुराने पेड भी रातों रात काट दिए गए हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व (एसडीएम) को आज एक ज्ञापन सौंपकर की है। आज उत्‍तर बंगलिया का एक प्रतिनिधि मंडल प्रशिक्षु आईएएस एवं एसडीएम टी प्रतीक राव से मिला और अवैध कॉलोनी पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम श्री राव से मांग की है कि अवैध कॉलोनी काटने वालों को चिन्हित करते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करें और रजिस्‍ट्रियों पर रोक लगाएं। एसडीएम को अवैध कॉलोनी के फोटोग्राफ दिखाकर बताया गया है किस तरह यहां पर मूलभूत सुविधा उपलब्‍ध कराए बिना प्‍लाट बेचे जा रहे हैं। साथ ही प्रचलित नाले का आकार अपने फायदे के लिए बदला गया है।

इनका कहना है
मुस्लिम कब्रिस्‍तान से सटकर करीब ढाई एकड में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। कोई मूलभूत सुविधा यहां नहीं है। पुराने पेड भी रातों रात यहां से काट दिए गए। हमनें एसडीएम सर को शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर के अलावा रजिस्ट्रियों पर रोक लगाने की मांग की है।
बसंत चौहान, स्‍थानीय नागरिक, उत्‍तर बंगलिया

अवैध रूप से बडे एरिया में कॉलोनी काटी जा रही है। वार्ड के 60 प्रतिशत एरिया के पानी निकासी का नाला भी गायब कर दिया गया। एसडीएम महोदय से कॉलोनी पर रोक लगाकर एफआईआर करने का आवेदन दिया है और प्रचलित नाले का सीमांकन करते हुए उसे सुचारु करने की बात कही है।
प्रकाश केवट पहलवान, स्‍थानीय नागरिक, उत्‍तर बंगलिया

जहां कॉलोनी कट रही है, वहां पुराने पेड हुआ करते थे, रातों रात काट दिए गए। उनके ठूंठ दिख रहे हैं बस। नाला भी गायब हो गया है। बहुत सकरी नाली बची है बस। आगे कब्रिस्‍तान के एंड पाइंट पर भी बह गायब है। एसडीएम महोदय को शिकायत की है।
जितेंद्र मालवीय, स्‍थानीय नागरिक, उत्‍तर बंगलिया

एसडीएम महोदय को आज ज्ञापन सौंपकर अवैध कॉलोनी पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही नाले का सीमांकन कराने की मांग भी की गई है। यहां प्रचलित नाला था, जिसे दबा दिया गया है।
दिनेश जायसवाल, स्‍थानीय नागरिक, उत्‍तर बंगलिया
…………….

जांच कराएंगे-
हमें आज उत्‍तर बंगलिया में कब्रिस्‍तान के पास अवैध कॉलोनी बनाए जाने की शिकायत हुई है, साथ ही नाले को लेकर भी समस्‍या बताई है। हमनें सीएमओ, आईआर, पटवारी को जांच के लिए कहा है।
टी प्रतीक राव, एसडीएम इटारसी

  • रजिस्‍ट्री पर रोक इसलिए जरूरी, क्‍योंकि…
    1. अवैध कॉलोनी काटने वाले चालाक लोग अपना फायदा निकालकर भोलेभाले नागरिकों को प्‍लाट की रजिस्‍ट्री करा देते हैं।
    2. जब प्‍लाट की रजिस्‍ट्री हो जाती है जब नागरिक फंस जाता है, उसके पास कोई विकल्‍प नहीं बचता।
    3. अवैध कॉलोनी पर खेतीहर भूमि प्‍लाट का डायवर्सन नहीं होता।
    4. अवैध कॉलोनी पर नगरपालिका मकान बनाने के लिए नक्‍शा पास नहीं करती।
    5. जिससे प्‍लाट मालिक को बैंक लोन नहीं मिलता।
    6. नगरपालिका या ग्राम पंचायत यहां सडक, नाली, पानी व अन्‍य सुविधा उपलब्‍ध नहीं करा पाती।
    7. अवैध कॉलोनी में बसे लोग कुछ समय बाद नेताओं पर दबाव बनाते हैं सुविधाएं उपलब्‍ध कराने और सुविधाएं नहीं देने पर वोट नहीं देने की ब्‍लेकमेलिंग करते हैं।
    8. वोट के लालच में नेता भी नियम विरुद्ध जाकर ऐसे स्‍थानों पर विकास कार्य कराते हैं।
    9. अब तक ऐसा ही होता आया है, अवैध कॉलोनी काटते वक्‍त सख्‍ती नहीं बरती जाती, जिससे बाद में मानवीय पहलू को देखते हुए परेशानी उठानी होती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы С целью начала...

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей Интернет-казино...

Milkyway On Range Casino Free Of Charge Spins Zero Down Payment Bonus Code 2025 Excl

Typically The collection includes a great substantial variety...

Milkyway Casino Evaluation 2025 Bonus Code For Free Test

Uncover a great astronomical collection regarding video gaming...