
- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा ने सुबह पीपल मोहल्ला पंप पर जाकर की टैंकर से पानी वितरण की समीक्षा

सिटी हेराल्ड, इटारसी।
शहर के आधा दर्जन वार्डों के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई नगरपालिका टैंकर के माध्यम से कर रही है। इस कार्य में अभी 13 टैंकर लगे हुए हैं। टैंकर से पानी वितरण में रोजाना आ रही शिकायतों, हो रहे विवादों के कारण आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पानी वितरण की समीक्षा सीएमओ रितु मेहरा के साथ की। वे सुबह 9 बजे पीपल मोहल्ला स्थित पंप पर पहुंचे जहां से टैंकरों में पानी भरा जाता है। यहां टैंकर चालकों, जलकार्य विभाग के बाबूओं से चर्चा के बाद निर्णय लिया कि जिन भी एरिया में टैंकर पानी बांटेंगे वहां वार्ड के पंप ऑपरेटर साथ जाकर पानी वितरण कराएंगे, पानी वितरण की जिम्मेदारी ऑपरेटर की है। इसी तरह उन्होंने निर्देश दिए कि टैंकर में मोटर लगाकर कोई भी नागरिक पानी नहीं भरेगा, ऐसा करने पर मोटर जप्त की जाएगी।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि सुबह सभी टैंकर चालकों से चर्चा की। अधिकांश की शिकायत थी कि जनता बहुत अभद्रता करती है, कई लोग टैंकर में मोटर लगा लेते हैं और जब तक उनका पूरा पानी भरा नहीं जाता टैंकर को हिलने भी नहीं देते, जिससे आगे की जनता नाराज हो जाती है। एक ऑपरेटर ने कहा कि अभी सुबह से रात 11 बजे तक पानी वितरण कर रहे हैं, यहां पंप हाउस पर टैंकरों की संख्या ज्यादा होने से भरने में देरी होती है, वार्ड में इस कारण लेट पहुंचते हैं तो स्थानीय पार्षद और जनता नाराज हो जाती है। इस पर नपाध्यक्ष श्री चौरे ने जलकार्य विभाग के अधिकारी संजय दुबे, राजा मालवीय को निर्देश दिए कि अब से सभी वार्डों के पंप ऑपरेटर टैंकर चालकों के साथ वार्ड में पानी वितरण कराएंगे और यदि कोई टैंकर में मोटर लगाता है तो मोटर जप्त की जाए। सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि निर्देश जारी होने के बाद भी यदि कोई ऑपरेटर टैंकर चालकों के साथ नहीं जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, सेवा भी समाप्त की जा सकती है।
किसान के टयूबवेल से भरवाएंगे टैंकर-
पीपल मोहल्ला पंप पर टैंकरों की संख्या ज्यादा होने पर अब विकल्प के तौर पर पुरानी इटारसी के किसान के टयूबवेल से नगरपालिका नि:शुल्क पानी लेगी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने उनके बात कर सहमति ली है। यहां से पुरानी इटारसी में वितरित होने वाले टैंकर पानी भरेंगे। जिससे टैंकर चालक समय से नागरिकों के बीच पहुंच सकेंगे। यहां दो ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं।