
बाबा सैयद असरफ अली मलंग उर्फ शाहरुख से सिटी हेराल्ड की एक्सक्लूसिव चर्चा… का देखें वीडियो
सिटी हेराल्ड। इटारसी
सोनसांवरी गांव में कथित तौर पर दो परिवारों के धर्मांतरण की पडताल करने से शुरु हुई खबर अब नए मोड. पर आ गई है। सिटी हेराल्ड की टीम अब इस कहानी के मुख्य नायक या खलनायक कहें बाबा साहब सैयद असरफ अली मलंग उर्फ शाहरुख के पास पहुंची। बाबा नाला मोहल्ला के टपरिया मोहल्ला में रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना के तहत उसका मकान बना है।
बाबा ने सिटी हेराल्ड के विभिन्न मुददों पर चर्चा की और अपना पक्ष रखा। बाबा का कहना है कि वह धर्म परिवर्तन नहीं कराते। वह तो इंसानियत की बातें करते हैं।
बाबा से जो चर्चा हुई है वह वीडियो में आपको सुनने को मिलेंगी।
बाबा के बारे में जानें…
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बाबा फर्नीचर बनाने का काम करता है। तो कुछ लोगों का कहना है कि वह किन्नों की टोली में देखा गया है। स्थानीय नागरिक खुद नहीं जानते हैं कि वह बाबा बन गया है और उसके भक्त भी बडी संख्या में बन गए हैं।
खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ लोगों ने हमें बताया कि उन्हें बाबा से उधारी भी लेनी है, जो कि वह फर्नीचर बनाने के लिए एडवांस के तौर पर लेकर गया है।