
भोपाल/इटारसी
भोपाल से बिलासपुर के लिए रवाना हुई अमरकंटक एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठा। घटना मिसरोद मंडीदीप के बीच का बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से अपने निर्धारत समय पर रवाना हुई थी रानी कमलापति स्टेशन गुजरने के बाद ट्रेन के एसी कोच B-3 B-4 के निचले हिस्से में आग लग गई। कोच के नीचे से धुआं उठता देख ट्रेन गार्ड सौरभ चौहान ने ट्रेन को मौके पर रुकवाया गया और गार्ड कोच में रखे अग्निशमन यत्रं से आग को बुझाया।जिसके बाद मिसरोद से ट्रेन को मंडीदीप स्टेशन पर लाया गया। जहाँ रेलवे स्टाफ ने कोचों की जांच की।