
सिटी हेराल्ड, इटारसी। महर्षिनगर में वीजासन देवी दरबार समिति की महिला मण्डल ने आज वृक्षारोपण मंदिर प्रांगण में किया। इसमें उन्होंने फलदार पेड़ आम, अमरुद, आंवला एवं वेल्व पत्र इत्यादि के पौधे लगाए। वृक्षारोपण के दौरान समिति की सदस्यों में समिधा पाठक, आशु मालवीय, भगवती सिंह, अपर्णा यादव, नीलिमा केचे, रजनी मेहरा, सोनिलता, ममता बंग, उषा सोनी, सरिता सोलंकी, रेखा गोस्वामी आदि उपस्थित रहीं।