
City Herald Exclusive: Railway’s Jhujharpur-Pawarkheda bypass track collapsed at many places due to heavy rains, Railway has already closed one track
- – रेलवे ने ट्रैक मेंटनेस के लिए दोपहर 3 बजे तक लिया है ब्लाक
- – ट्रेनें अभी इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर आगे निकाली जा रहीं .
सिटी हेराल्ड। इटारसी
नई दिल्ली- नागपुर बायपास रेल मार्ग आज बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण इटारसी से बायपास होकर निकलने वाला मार्ग बंद हुआ है। यह बायपास ट्रेक जुझारपुर- मेहरागांंव – पवारखेडा है। यह कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा होने से धंस गया है। रेलवे ट्रेक के किनारे की मिटटी को बोरियाें में गिटटी भरकर धंसने से रोका जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बोरतलाई के आसपास ट्रेक ज्यादा डैमेज हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पवारखेडा-पथरोटा-जुझारपुर रेलवे बायपास ट्रेक पहले ही बंद हो चुका है। इसकी भी वजह बारिश ही रही है।
सूत्रों का कहना है कि अभी रेलवे ने नागपुर बायपास ट्रेक को दुरस्त करने के लिए दोपहर 3 बजे तक ब्लाक लिया है, अभी ट्रेनों को इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर आगे निकाला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मालगाडी ट्रेनों और बडी सुुुुपरफास्ट ट्रेनों को निकालने के लिए यह बायपास ट्रेक बनाया गया है।
150 करोड रुपये हुए हैं खर्च-
जानकारी के मुताबिक अप और डाउन बायपास ट्रेक को बनाने के लिए रेलवे ने करीब 150 करोड रुपये खर्च किए हैं। हालांकि बारिश में इसकी कलई खुल गई है।
सिटी हेराल्ड ने रेलवे बायपास ट्रेक बंद हो जाने की पुष्टि के लिए रेलवे पीआरओ से कांटेक्ट किया था लेकिन उनका फोन लगातार व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई।