
खबर का असर, सिटी हेराल्ड, इटारसी।
कुछ दिनों पूर्व प्रारंभ हुए डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी विश्वसनीयता की धाक जमाना शुरू कर दी है। दरअसल हमारे द्वारा मूंग खरीदी में किसानों से रिश्वत लेने की खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कैसे कथित तौर पर भारतीय किसान संघ और आरएसएस का नाम लेकर कैसे रिश्वत मांगी जा रही थी।
खबर के बाद SDM इटारसी ने इटारसी में पदस्थ सोसाइटी प्रबंधक दीपक थापक में माध्यम से दलाल अनिल मेहरा के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है। TI गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि BNS की धारा 308 के तहत FIR दर्ज की गई है। श्री बुंदेला ने बताया कि दीपक थापक ने किसान कमल गालर की शिकायत पर मामला दर्ज कराया है। किसान ने उन्हें शिकायत की थी कि अनिल मेहरा ने मूंग खरीदी कराने के नाम पर उनसे डर दिखाकर 3200 रुपए मांगे थे।
अभी आगे क्या होगा…
1. पुलिस जांच करेगी कि किसके कहने पर और किसके संरक्षण में अनिल मेहरा पैसे की उगाही कर रहा था।
2. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चलेगा कि कौन कौन दलाली में शामिल है।
सिटी हेराल्ड को यह भी पता चला…
सिटी हेराल्ड को सूत्रों से पता चला है कि सोसाइटी प्रबंधक दीपक थापक इस मामले को टालना चाहते थे। वह थाने तक आए भी थे लेकिन वापस चले गए थे। बाद में sdm टी प्रतीक राव के दबाव में उन्होंने FIR कराई। लेकिन अनिल मेहरा का पता उन्होंने पुलिस को नहीं बताया और उसे पहचानने से इंकार भी कर दिया।