क्‍या आपको पता है, 135 सीसीटीवी और कई थानों में पूछताछ करते हुए इटारसी पुलिस ने पकडे हैं अंतर राज्‍यीय सिगरेट चोर

Date:

City Center

सिटी हेराल्‍ड। इटारसी

एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन और टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्‍व वाली इटारसी पुलिस ने एक बडी चतुराई से की गई चोरी का पता लगा लिया है। जिस तरह से पुलिस ने इंवेस्टिगेशन के लिए मेहनत की, वह काबिले तारीफ है। सिटी हेराल्‍ड डॉट इन इटारसी पुलिस को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई भी प्रेषित करता है। 

अब मुददे पर आते हैं….,

टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि 1 अगस्‍त को सरदार ट्रेडर्स होटल पंखतीरा के पीछे विमल स्‍वीट के साइड में सिगरेट चोरी की घटना हुई थी। उसके आरोपी, माल सहित पकड लिए हैं। घटना में प्रयुक्‍त कार भी पुलिस ने जब्‍त कर दी है। पकडे गए आरोपी अंतराज्‍यीय चोर हैं। पुलिस ने कुल चार आरोपी पकडे हैं। जिनसे 9 लाख रुपये की सिगरेट जब्‍त की गई है। टीआई सिंह ने बताया कि फरियादी  इंद्रजीत सिंह राजपाल निवासी इटारसी ने थाना इटारसी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि- दिनांक 31/07/2024 व 01/08/2024 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने उसकी दुकान से चोरी कर ली थी। जिसमें से 4 लाख रुपये कीमती सिगरेट व् लगभग ५४ हजार रुपये के चिल्‍लर चोरी  कर चोरी कर ले गए है।

पुलिस ने इसे गंभीर घटना मानते हुए घटना स्थल के आसपास तथा घटना से जुड़े सभी मार्गों के लगभग 135 CCTV कैमरे का परिक्षण कर, शहर व प्रदेश के संभावित टोल नाका से जानकारी जुटाई गई। इसके अलावा राज्य की सीमाओं से लगे हुए सभी राज्यों के पुलिस विभाग से पूर्व में सिगरेट चोरी की वारदात में पकडे गए आरोपियों की आपराधिक जानकारी, तथा उनकी वर्तमान स्थिति य उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही अन्य तकनीकी सहयोग प्राप्त करने पर मिली जानकारी के बाद पटना में संदेहियों महेंद्र कुमार पिता थाना राम मेघवाल, ब्रजेश उर्फ जैन साहब पिता भवरलालजी गुर्जर, हप्पूराम उर्फ मनीष पिता प्रकाशराम राजपुरोहित , जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पिता हरिशंकर पालीवाल को चिन्हित किया गया था।

मामले के खुलासे के लिए लगाई गई टीम को जानकारी मिली कि चोरी संदेहियान राजस्थान के रहने वाले है तथा उनमे से दो मुंबई के ठाने जिला अंतर्गत थाना काशिगाव क्षेत्र में रह रहे है और तीसरा सूरत गुजरात में तथा चौथा वापी जिला बलसाड गुजरात में रहकर चारों कार से जाकर अलग अलग राज्यों में सिगरेट की चोरी करते हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा संदेहियों का पीछा करते हुए लगातार 7 दिन मुंबई, पुणे, अंधेरी, मीरा रोड क्षेत्र में सम्बंधित ठाने के स्टाफ के साथ मिलकर लगातार तलास करने पर 2 संदेही मनीष उर्फ हप्पूराम तथा ब्रजेश उर्फ जैनसाहब को थाना सिंहगढ़ क्षेत्र से तथा महेन्द्र को मुंबई के मीरा रोड जिला ठाने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों ने अपने साथी जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पालीवाल के साथ महेंद्र कुमार मेघवाल की होंडा सिचिक कार से दिनांक 31/07/24 व 01.08/24 की दरम्यानी रात्रि में इटारसी आकर मनीष द्वारा पूर्व से देखि गई “सरदार ट्रेडर्स” में सिगरेट की चोरी करके ले जाकर मुंबई के अपने फ्लेट में रखना बताया। जिसके बाद तीनो आरोपियों से लगभग 1.10 लाख  रुपये कीमती सिगरेट व महेंद्र की घटना में प्रयुक्त होडा सिविक कार जन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से आरोपीगण मनीष व ब्रजेश को जेल भेजा गया तथा आरोपी महेंद्र का पुलिस रिमांड लेकर चौथे आरोपी जीतेन्द्र पालीवाल की तलास कर जीतेन्द्र को वापी जिला वलसाड गुजरात से अभिरक्षा में लिया तथा जीतेन्द्र से लगभग 1 लाख रुपये की सिगरेट जर करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण के विरुद्ध महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में चोरी, लूट के कई अपराध पंजीबद्ध है, तथा वर्तमान में भी कुछ थाना में आरोपी यांच्छित है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सूचित किया जा रहा है। प्रकरण के चोरी के शेष माल की जप्ती के लिए प्रयास किये जा रहे है।

जप्त सामग्री-

1- सिगरेट के पैकेट कीमती करीब 2 लाख 10 हजार रु०,

2- घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार MH05AJ0541 कीमत 7 लाख रुपये। 

3- घटना में प्रयुक्त लोहे का एक लीवर, कुल मसरुका कीमती करीब 19 लाख 10 हजार रु० का। 

इस टीम का रहा सराहनीय कार्य-

चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निरी० गौरव सिंह बुंदेला, SI भाउराव गणेशे, ASI संजय रघुवंशी, HC शेख अबरार, आर० आकाश बारस्कर,राहुल उघडे, गजेन्द्र डडॉर, जितेन्द्र नरवो, अविनाशी हारोडे, जीतेन्द्र शेशकर, ब्रजलाल नरें, गुलशन एवं सायबर सेल से आर० अभिषेक नरवरिया, संदीप यदवशी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। सहयोगी भूमिका- उप निरि० प्रमोद पाटिल, आर० शंकर थाना मीरा रोड, प्र० आर० राहुल थाना काशिगांव जिला ठाने महाराष्ट्र, आर० राहुल कोकाटे, प्रशांत चाटे धाना सिंहगढ़ जिला पुणे महाराष्ट्र, ASI अल्ला रक्खा, प्र० आर० शैलेश प्रजापति थाना डूंगरा जिला वलसाड गुजरात, सायबर सेल से आर० आदित्य सिंह रघुवंशी जिला छिंदवाडा, दीपेश पटेल जिला रीवा  रही। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related