पमरे जोन की बैठक में सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी ने ट्रेनों में जनरल व शयनयान कोच बढाने का सुझाव दिया

Date:

City Center
  •  पमरे जोन महाप्रबंधक के साथ जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सासंदों की बैठक आज सम्पन्न हुई

सिटी हेराल्‍ड, इटारसी/जबलपुर।
शुक्रवार को जबलपुर में पश्चिम मध्‍य रेलवे जोन के महाप्रबंधक के साथ जोन के अंतर्गत आने वाले सांसदों की बैठक हुई। बैठक में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्‍याय व रेलवे के अधिकारियों से नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विभिन्‍न मुददों पर सुझाव‍ दिए। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि यात्री गाड़ियों में जनरल एवं शयनयान कोचों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाए, उन्होंने स्टेशनों पर नियमित सफाई तथा रोड अंडर ब्रिज में पानी न भरे उसको ध्यान देने का सुझाव दिया।


इस बैठक में सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, सांसद मण्डला फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद जबलपुर आशीष दुबे, सांसद सागर श्रीमती लता वानखेड़े, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे। बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सभी सांसदों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी माननीय सांसदगणों का मार्गदर्शन और आप सभी के बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। रेल प्रशासन रेल यात्रियों और फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2024 के दौरान पश्चिम मध्य रेल की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इस परियोजनाओं में कटनी-बीना तिहरीकरण, गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, इटारसी ग्रेड सेपरेटर, पोवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाई ओवर, बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी तिहरीकरण, रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाईन, एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल एवं प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का लोकार्पण तथा भोपाल में वन्दे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स एवं रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनायें शामिल हैं। ‘‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ स्कीम के तहत पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 स्टेशनों का उन्नयन कार्य प्रस्तावित है, जिसमें जबलपुर मंडल के 15 स्टेशन – कटनी, मैहर, दमोह, करेली, ब्योहारी, रीवा, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, कटनी मुड़वारा, सिहोरा, श्रीधाम, कटनी साउथ एवं बरगवां स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा जबलपुर एवं सतना रेलवे स्टेशनों के मेजर अपग्रेडेशन के कार्य भी शामिल हैं। लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में ‘‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘‘ स्कीम को अमल में लाया गया है। इसके साथ ही स्टेशनों को सस्ती एवं जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र योजना के अंतर्गत मदनमहल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।

 

मंडला सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते- इस अवसर पर सांसद मण्डला फग्गन सिंह कुलस्ते ने सुझाव दिया कि हमारे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चल रहे रेलवे के अधोसरंचना निर्माण कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने की आवश्यकता हैं। इसके साथ ही जबलपुर-इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव देने का सुझाव दिया।
जबलपुर सांसद आशीष दुबे- सांसद आशीष दुबे ने सुझाव दिया कि कोरोना के बाद से बंद गाड़ियों को पुनः चालू किया जाए इसके साथ ही जबलपुर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए भी यात्री गाड़ियों को चलाया जाए जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आर्थिक एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। गढ़ा, ग्वारीघाट और बरगी स्टेशनो को पश्चिम मध्य रेलवे में शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने जबलपुर से रायपुर के लिए वन्दे भारत ट्रेन, जबलपुर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन एवं एमपी संपर्कक्रांति को प्रतिदिन चलाने के साथ ही मदन महल स्टेशन पर सोमनाथ एवं गरीबरथ एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के ठहराव देने का सुझाव दिया।
सतना सांसद गणेश सिंह- बैठक में अपने संबोधन में सतना के सांसद गणेश सिंह ने स्टेशनों पर साफ-सफाई की सुनिश्चिता, यात्री गाड़ियों में महिला आरक्षक एवं कोरोना काल के समय से बंद यात्री गाड़ियों के ठहराव को पुनः चालु करने का सुझाव दिया। सांसद श्री सिंह ने सतना स्टेशन से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने, विंध्य/महाकौशल और बुन्देलखण्ड को जोड़ने के लिए यात्री गाड़ियों की शुरुआत तथा कैमा स्टेशन को डेवलप करना, उंचेहरा एवं घुनवारा में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण का भी उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर कैटेगरी वाइस सुविधाएं विकसित करने का भी सुझाव दिया।

दमोह सांसद राहुल सिंह – बैठक में सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने की बात कहीं। यात्रियों की चिकित्सीय सुविधा के लिए दमोह से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने एवं दमोह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड का विस्तार किया जाने का सुझाव दिया।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pin-up Designs Gallery

Every plane would certainly frequently possess their personal...

Pin Upwards Online Casino Türkiye Resmi Internet Site, Giriş, Bonuslar

That Will getting said, all economic transactions usually...

Aviator Sinyal Hilesi Ücretsiz Aviator Trial Oyna

Bu platformlardan biri olan Aviator Casino, adını havacılık...