
– हम किसी भी रेल कर्मचारियों को निराश नही करेगें: अशोक शर्मा
सिटी हेराल्ड, इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का एक बड़ा संकल्प पूरा हो गया है। भारत सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। इससे 35 लाख से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ साथ 13 लाख 10 हजार रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को फायदा होगा। उक्त चर्चा वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा ने इटारसी में पत्रकारों से की। संघ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री शर्मा ने आठवे वेतन आयोग के गठन के लिये देश के प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया। महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि एनएफआईआर की डिमांड पर भारत सरकार ने और हमारे जो संकल्प थे जिन सकल्पों को लेकर हम मान्यताओं के चुनाव में चले थे, उनमें एक बड़ा संकल्प पूरा हो गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारे जोनल रेलवे के 60 हजार से अधिक पेंशनर्स की पेशन में लगभग 35 प्रतिशत से अधिक का इजाफा होगा। उन्होने कहा कि हमारे जो अन्य संकल्प थे जिसमें ओपीएस हम लेकर रहेगें, ये संकल्प को हम दोहराते है। उन्होंने कहा है ओपीएस की लड़ाई जारी रहेगी। जब तक ओपीएस की सारी सुविधाऐं हम रेलकर्मचारियो को नही दिलवा देते, तब तक एनएफआईआर के नेतृत्व में डब्ल्यूसीआरएमएस लगातार लड़ाई लड़ेगा। महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना काल महामारी के समय का 18 महिने का सरकार ने डीए फ्रीज किया है। हम सरकार से मांग कर चुके है। कि 8 प्रतिशत 18 महिने का डीए रेलकर्मचारियों के लिये अनफ्रीज कर के रेल कर्मचारियो का दिया जाये और जो आज हमारा डीए 53 प्रतिशत है। उसके बढ़ाकर 61 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से किया जायें।उन्होंने कहा कि हमने सभी रेल कर्मचारियों के लिये 32 मांगो को हमारे संकल्प के रूप में रखा है। पत्रकारवार्ता के अंत मे महामंत्री अशोक शर्मा ने सभी रेल कर्मचारियों का आठवे वेतन आयोग के गठन होने की बधाई दी और इटारसी मीडिया को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि
मान्यता के चुनाव में नंबर वन बनाने के साथ साथ 150 साल के इतिहास में वेस्ट रेलवे मजदूर संघ एक मात्र यूनियन बनकर सेंट्रल रेलवे मे उभरी है।श्री शर्मा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारियों को हम बखूबी समझते है। हमारी जिम्मेदारी चार गुना अधिक बढ़ गई है। हम उन जिम्मेदारियों का निवर्हन करने के लिये हमारा कैडर तैयार है। हम किसी भी रेल कर्मचारियों को निराश नही करेगें,प्रत्येक रेल कर्मचारी और उसके परिवार की समस्या का समाधान अब हमारे लिये मिशन बन चुका है।हम हर रेल कर्मचारी के लिये समर्पित भाव से उसकी सेवा करने को तैयार है।