
सिटी हेराल्ड, इटारसी। नाला मोहल्ला इटारसी में बीती रात जमकर मारपीट हुई थी। इसमें आयुष कुचबंदिया और फाजिल को सिर में चोट आई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296,115 (2),351 (3) ओर 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। धाराओं से असंतुष्ट होकर कुचबंदिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बबलू राजवंंशी के नेतृत्व में समाज के लोग थाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए धाराएं बढाने की मांग की है।
इटारसी। घायल आयुष कुचबंदिया।
इटारसी व्यापार महासंगठन लगाएगा 2 फरवरी को नेत्र ऑपरेशन शिविर
इटारसी व्यापार महासंगठन द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर 2 फरवरी को सिंधु भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित है वाली साई विलायत राय सेवा समिति के तत्वाधान में यह निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक आयोजित है मरीज के ऑपरेशन एसवीआई केयर एवं रिसर्च सेंटर भोपाल में किए जाएंगे जांच शिविर में डॉक्टर वी के निचलानी, डॉक्टर परेश निचलानी, डॉक्टर विजय दुबे, डॉक्टर खुशबू तोमर मौजूद रहेंगे इस संबंध में अधिक जानकारी इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष नेमीचंद मुकेश कुमार जैन, संयोजक धर्मदास मिहानी, सचिव हरीश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल से प्राप्त की जा सकती है।
नालंदा स्कूल में साइवर फ्राड पर हुई कार्यशाला:
नालंंदा स्कूल में साइवर फ्राड पर कार्यशाला आयोजित हुई। एडीजीडी सी सागर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, एसडीओपी इटारसी वीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला की उपस्थिति में नालंदा स्कूल में बालक बालिकाओं को सायबर फ्रॉड के संबंध में उद्बोधन दिया।
किसानों ने दिया हाईवे पर धरना :
किसानों ने कृषि उपज मंडी गेट के सामने चक्काजाम किया। धान के दाम कम मिलने को लेकर किसान आंदोलित थे इसलिए वे चक्काजाम करने हाईवे पर पहुंचे। हालांकि कुछ देर बाद चक्काजाम पुलिस ने खुलवा दिया।
नर्मदांचल कान्यकुब्ज ब्राह्मण 3 फरवरी को मनाएगा बसंत पंचमी
नर्मदांचल कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार , इटारसी द्वारा बसंत पंचमी के उत्सव पर 3 फरवरी, सोमवार को द्वारकाधीश मंदिर परिसर में सरस्वती पूजन ,उपनयन संस्कार, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में समाज के सभी महिला, पुरुष और बच्चे साथ मिल कर बसंत पंचमी महोत्सव मनाएंगे। समाज के वरिष्ठ जनों ने सभी से अनुरोध किया है की जो भी समाजजन अपने बटुकों का जनेऊ संस्कार करवाना चाहते है तो श्री अनिरुद्ध शुक्ल एवं श्रीमती इंदिरा तिवारी से संपर्क कर सकते है। जनेऊ संस्कार प्रातः 8;30 से शुरू होकर 2 बजे तक होगा उसके पश्यात प्रतिभा सम्मान होगा। समाज के पदाधिकारियों ने सभी को इस आयोजन में आमंत्रित किया।
मनोज साहू पर हुए हमले के विरोध में थाने पहुंचे समाज के नागरिक
बीते दिनों मनोज साहू पर हुए हमले के विरोध में साहू समाज ने एकजुट होकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
पुरानी इटारसी क्षेत्र के व्यापारी साहू कृषि फार्म के संचालक मनोज साहू पर जुझारपुर निवासी अजय चौधरी ने प्राण घातक हमला कर दिया था। मामले में 31 जनवरी शुक्रवार को शाम साहू समाज ने थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए आरोपी अजय चौधरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की और मनोज साहू को सुरक्षा देने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल, नगर अध्यक्ष रमेश साहू सलोनी, महेंद्र साहू, अभिषेक साहू, प्रज्ञान साहू, शुभम साहू, भोले शंकर साहू, संतोष साहू, आर्यन साहू, मनोहर साहू आदि मौजूद रहे l