
सिटी हेराल्ड, इटारसी। आज ईश्वर सभागार में बसंत पंचमी के पावन दिवस पर मानसरोवर सहित समिति एवं मुस्कान संस्था द्वारा साहित्य मिलन का कार्यक्रम साहित्यकार विनोद कुशवाहा के सफल संचालन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस के उप महानिदेशक व्यंग्यकार मलय जैन , सामाजिक कार्यकर्ता सीमा सिंह भोपाल ,कारगिल युद्ध के सिपाही अरुण चौधरी , पार्षद सभापति अमृता मनीष ठाकुर ,मोहन झलिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोदन मनीष ठाकुर आभार पत्रकार राजेश दुबे ने किया



