
सिटी हेराल्ड, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में इटारसी रोड पर बुधवार रात एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार में जा घुसी। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही कार सवार तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं चौथे युवक को सिर, हाथ में गहरी चोट आई है।
उसे एंबुलेंस से नर्मदा हॉस्पिटल ले जाया गया, युवक की हालत नाजुक बनी है। तीनों मृतक युवक और घायल नर्मदापुरम शहर के सिंधी समाज है। जिनके शहर में अलग-अलग प्रतिष्ठान है। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच नवोदय विद्यालय और कन्या शिक्षा परिसर गेट के सामने हुआ।
तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर घायल
पुलिस के मुताबिक, हादसे में संदीप कुमार पिता मूल चंदानी (37) निवासी कृष्णापुरी सिंधी कॉलोनी, सूरज पिता सुंदरलाल आहूजा (35) पिंक एवेन्यू कॉलोनी, सागर नवलानी पिता जयराम नवलानी (37) निवासी सिंधी कॉलोनी ग्वालटोली की मौत हो गई। वहीं संस्कार पिता वासुदेव अदनानी (24) को सिर में गहरी चोट आई है। संस्कार का इलाज चल रहा है।
शादी में शामिल होने गए थे
परिजनों के अनुसार, चारों युवक बुधवार रात को नगर के पहाड़िया के पास नए बने एक नए रिसोर्ट में शादी समारोह में गए थे। इसके बाद पवारखेड़ा के पास इटारसी रोड पर क्यों गए, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।