
सिटी हेराल्ड, इटारसी। व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष व पार्षद धर्मदास मिहानी का कहना है कि नगरपपालिका द्वारा दुकानों के किराया वृद्धि को लेकर नपा के सम्मेलन में चर्चा की जानी है। सभी ट्रेड यूनियनों के संगठन इटारसी व्यापार महासंगठन द्वारा किराया वृद्धि को लेकर आपत्ति जताई गई है। इसी तारतम्य में इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियो एवं व्यापारियों द्वारा आज 22 फरवरी को शाम 5:00 बजे रेस्ट हाउस में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं नपा अध्यक्ष पंकज चौरे से चर्चा की जाएगी एवं किराया वृद्धि न करने हेतु ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इटारसी व्यापार महासंगठन ने सभी ट्रेड यूनियनो के व्यापारियों से शाम 5:00 बजे के पूर्व रेस्ट हाउस पहुंचने एवं अपनी एकता का परिचय देने का अनुरोध किया है।