
– नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने उपयंत्री आदित्य पांडे के साथ किया निरीक्षण
सिटी हेराल्ड, इटारसी।
पलकमती नगर में 90 लाख की लागत से तैयार हो रहे इनडोर स्टेडियम की छत आज डाली गई। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान उपयंत्री आदित्य पांडे मौजूद रहे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने उपयंत्री श्री पांडे से कहा कि जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए। इसके अलावा नपाध्यक्ष ने किया यहां सुनिश्चित हो जाएगी छत का पानी वॉटर हार्वेस्टिंग के जरिए जमीन में चला जाए। इसके अलावा भवन में दो गेट प्रवेश और निकासी के लिए रखें।
- यह हो रहा है कार्य
– कवर्ड एरिया 8000 वर्ग फीट
– बैडमिंटन कोर्ट 4200 वर्ग फीट
– टेबल टेनिस कोर्ट 1800 वर्ग फीट
– जिमनेश्यिम 1500 वर्ग फीट
– कार्यालय 450 वर्ग-फीट
– ग्रीन रुम 600 वर्ग फीट
– 10 सीटर टॉयलेट
– पार्किंग स्पेस