जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल में सांसद से पहले आएंगे पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष; जिला सत्‍कार अधिकारी ने सभी माननीय सदस्‍यों को दी जानकारी

Date:

City Center
  • जिला सत्‍कार अधिकारी ने जिले के जनप्रतिनिधियों को दी शासकीय प्रोटोकॉल की जानकारी, प्रोटोकॉल के मुताबिक अब मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष होंगे सबसे पहले
  •  जिले में यह होगा प्रोटोकॉल… मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष, लोकसभा सांसद, राज्‍यसभा सांसद, विधायक क्रमानुसार होंगे

    सिटी हेराल्‍ड, नर्मदापुरम।  जिला सत्‍कार अधिकारी एवं अपर कलेक्‍टर नर्मदापुरम ने जिले के समस्‍त जनप्रतिनिधियों को एक पत्र भेजकर शासकीय कार्यक्रमों व बैठकों में प्रोटोकॉल के संबंध में अवगत कराया है। उन्‍होंने 08 मई 2025 को लोकसभा सांसद, राज्‍यसभा सांसद, विधायक नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनी मालवा को अवगत कराया है कि मप्र शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्‍लभ भवन भोपाल ने जनप्रतिनिधियों के लिए क्‍या प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं। साथ ही उन्‍हें मप्र राजपत्र असाधारण दिनांक 23 दिसम्‍बर 2011 की प्रति भी भेजी है जिसमें मप्र में प्रोटोकॉल के क्रम की सूची है। इसके मुताबिक जिले में नर्मदापुरम विधायक व मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा की प्रोटोकॉल में वरियता में पहले आएंगे। इनके बाद संसद सदस्‍य व विधायक होंगे।
    दरअसल, कुछ दिनों पूर्व जिला सत्‍कार अधिकारी नर्मदापुरम ने पोटोकॉल के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्‍त किया था।

  • नर्मदापुरम जिले में यह है वरियता क्रम प्रोटोकॉल-
    जिले की बात करें तो यहां लोकसभा सांसद, राज्‍य सभा सांसद, मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व विधायक मौजूद हैं। जिले से कोई भी कैबिनेट मंत्री या राज्‍य मंत्री नहीं है।
    यदि इनकी प्रोटोकॉल सूची देखें तो प्रोटोकाल सूची में 22 क्रम पर मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष आते हैं जिले में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष हैं। जबकि  वरियता में 24 वे क्रम पर संसद सदस्‍य,  विधायक, नगर निगम के महापौर शामिल हैं। ऐसे में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष का क्रम अन्‍य जनप्रतिनिधियों से पहले आता है।

  • अब तक नहीं हो रहा था पालन-
    जिले में जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। लेकिन अब जिला सत्‍कार अधिकारी ने समस्‍त जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर आग्रह पूर्वक उन्‍हें प्रोटोकॉल से अवगत कराया है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы С целью начала...

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей Интернет-казино...

Milkyway On Range Casino Free Of Charge Spins Zero Down Payment Bonus Code 2025 Excl

Typically The collection includes a great substantial variety...

Milkyway Casino Evaluation 2025 Bonus Code For Free Test

Uncover a great astronomical collection regarding video gaming...