
– मात्र 14 वोट के अंतर से जीता चुनाव
इटारसी। इटारसी अभिभाषक संघ के चुनाव में अधिवक्ता रमेश राजपूत बम बम अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्धंदी अधिवक्ता अशोक शर्मा को 14 वोट के अंतर से पराजित किया। अधिवक्ता रमेश राजपूत को 168 मत प्राप्त हुए। वहीं अधिवक्ता अशोक शर्मा को 155 वोट मिले। इधर संजय त्रिपाठी को 17 वोट मिले।
उल्लेखनीय है कि रमेश राजपूत पूर्व में भी अध्यक्ष रह चुके हैं और अधिवक्ता अशोक शर्मा भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। अध्यक्ष निर्वाचित हुए रमेश राजपूत ने सिटी हेराल्ड के माध्यम से सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए सहयाेेग के लिए धन्यवाद दिया है।