
खेल शिक्षक भगवती प्रसाद चौरे का किया सम्मान
सिटी हेराल्ड, इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरा गांव में पदस्थ खेल शिक्षक भगवती प्रसाद चौरे आज सेवानिवृत्त हो गए। श्री चौरे ने खेलों के प्रति अपना संपूर्ण जीवन समर्पण किया। भगवती प्रसाद चौरे की सेवानिवृत्ति के अवसर पर मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बशारत खान, नर्मदा पुरम राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता मंच के युवा संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे एवं राज किशोर ने पुष्पहार से स्वागत करके तवा बांध का छाया चित्र प्रदान करके सम्मान किया तथा बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।