
सिटी हेराल्ड, नर्मदापुरम । सीहोर जिले के भूतनी मेरा घाट क्षेत्र पर ट्रेन हादसे में एक टाइगर शावक की मौत हो गई। हादसे में दो टाइगर शावक हुए गंभीर रूप से घायल।
घायल टाइगर सावन के उपचार के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू के दौरान घायल शावकों के पास अचानक पहुँची माँ बाघिन।
कई घंटों से घायल शावकों के पास बाघिन बैठी वन विभाग को रेस्क्यू में हो रही परेशानी।
मृत और घायल शावकों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।