
सिटी हेराल्ड, इटारसी। इटारसी में 3 सितंबर 2022 शुक्रवार रात बदमाशों ने करणी सेना के नगर मंत्री रोहित सिंह राजपूत (28) की हत्या कर दी गई थी. 3 बदमाशों ने मिलकर सूरजकुंड रोड पर रोहित और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला किया.
ये घटना सरेआम होने से इलाके में हड़कंप मच गया था। आज इस मामले में न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा ने सजा सुना दी है। हत्या का मुख्य आरोपी अंकित भाट और अमन उर्फ इशु मालवीय , राहुल राजपूत है। तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।