
#cityherald

सिटी हेराल्ड। डेस्क
Why Bike Can Not Run On Diesel: देश में करोड़ों लोग कहीं पर आने-जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं। बाइक काफी सुविधाजनक साधन है। इसकी मदद से आप भारी भीड़-भाड़ वाले इलाके या लंबे ट्रैफिक जाम में आसानी से आगे निकल जाते हैं। इससे सफर करने पर समय की काफी बचत होती है। हमारी बाइक में जब फ्यूल खत्म हो जाता है तो ऐसे में हम पेट्रोल पंप पर विजिट करके उसमें पेट्रोल भरवातें है। वहीं क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि बाइक को डीजल की मदद से क्यों नहीं चलाया जा सकता है? गौर करने वाली बात है की शुरुआत में डीजल की मदद से चलने वाली बाइकें बाजार में थीं। हालांकि, अब बाजार में डीजल से चलने वाली बाइकें नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किन वजहों से बाइक का इंजन डीजल डालने के बाद नहीं चलता है? इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
डीजल से क्यों नहीं चलती है बाइक?
आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि डीजल का घनत्व पेट्रोल से ज्यादा होता है। इस कारण डीजल को जलाने के लिए पेट्रोल की तुलना में ज्यादा दबाव की जरूरत होती है।
वहीं बाइक का जो इंजन होता है। उसमें इतनी ज्यादा ताकत नहीं होती है। इस कारण बाइक में जब डीजल को डाला जाता है। उस दौरान उसका इंजन काम करना बंद कर देता है। डीजल इंजन का जो अनुपात होता है, वह पेट्रोल वाले इंजन से ज्यादा होता है। इसी वजह से जो डीजल इंजन वाली गाड़ियां होती हैं। वह पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में ज्यादा आवाज करती हैं। वहीं जो बाइक का इंजन होता है। वह इतनी ज्यादा आवाज और वाइब्रेशन नहीं करता है। इसी वजह से बाइक के इंजन में डीजल डालकर नहीं चलाया जा सकता है।