
सिटी हेराल्ड, इटारसी।
भारतीय जनता पार्टी के वार्ड चलो अभियान अंतर्गत 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 31 में इटारसी सरोवर पर स्वच्छता कार्यक्रम सुबह 9 बजे होगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड के वरिष्ठ भाजपा सदस्यों के सम्मान करने उनके निवास पर पार्टी पदाधिकारी जाएंगे।
वार्ड 02 में पार्क का भूमिपूजन-
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इटारसी नगरपालिका परिषद द्वारा अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस डेव्लपमेंट योजना के तहत वार्ड 02, वर्मा कॉलोनी इटारसी में आधुनिक पार्क निर्माण होने जा रहा है। भूमिपूजन दिनांक- 11 अप्रैल, दिन-शुक्रवार, वर्ष 2025 शाम 5.00 बजे होगा।
भूमिपूजन सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
श्रीद्वारिकाधीश मंदिर से हनुमानजी की शोभायात्रा-
श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति मालवीय गंज इटारसी 12 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव माएगी। है इस अवसर पर दोपहर 1:00 बजे से आयोजित भंडारा प्रसादी सहित समस्त कार्यक्रम होंगे। 11 अप्रैल को भव्य /ऐतिहासिक शोभा यात्रा शाम 5 बजे ठाकुर श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर मालवीय गंज पहुंचेगी
।