
- पीआईसी के निर्णय- अटल पार्क से नवग्रह दुर्गा मंदिर तक रोड कहलाएगी लाडली लक्ष्मी पथ, सडक का हो रहा है सौंदर्यीकरण
- पीआईसी ने सरकारी जमीन कूट रचना कर बेचने के मामले में दोषी करार दिए एआरआई संजीव श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त करने का लिय निर्णय
- स्वच्छ सर्वेंक्षण में नम्बर एक आने के लिए नपा तेज करेगी कार्य
- सिटी हेराल्ड, इटारसी।
प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आयोजित की। बैठक सीएमओ रितु मेहरा सहित 6 सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मीरा यादव, नाजिया शहबाज बेग मौजूद रहे, एक सभापति मंजीत कलोसिया शहर से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
बैठक में तय हुआ है कि अटल पार्क मेजर ध्यानचंद चौराहे से नवग्रह दुर्गा मंदिर तक रोड का नाम अब लाडली लक्ष्मी पथ होगा। नगरपालिका इस रोड का सौंदर्यीकरण करा रही है। - इसमें सडक के दोनों ओर पेयबल ब्लॉक लगाए जा रहे हैं वहीं दीवारों को भी आकर्षक कलाकृतियों की आकृति से पेंट किया जा रहा है। आने वाले समय में इस रोड को नपा आदर्श रोड जैसा बनाएगी।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नगरपालिका की जमीन से जुडे एक मामले में सजा पाकर जेल में मौजूद निलंबित एआरआई संजीव श्रीवास्तव को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय भोपाल कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।
इसी तरह स्वच्छ सर्वेंक्षण में शहर प्रथम आए इसके लिए कार्ययोजना की रुप रेखा फाइनल की गई।- आपको बता दें कि एआरआई संजीव श्रीवास्तव ने सराफा कारोबारी शंकर रसाल को सरकारी प्लाट बेचने के लिए कूट रचना की थी।