
सिटी हेराल्ड, इटारसी। खबर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये का अनुदान लेकर अपना मकान पक्का बनाना है। इन लोगों को अब ऑनलाइन फार्म जमा करने होंगे। ऑन लाइन फार्म जमा करने की प्रक्रिया उन लोगों को भी करनी होगी, जिनके नगरपालिका परिषद इटारसी में पहले से फार्म जमा हैं। यहां गफलत में बिलकुल नहीं आना है। जिनके पहली, दूसरी किश्त आ चुकी है और तीसरी का इंतजार है, उन लोगों को आनलाइन फार्म नहीं भरने हैं। सिर्फ नए लोगों को ही फार्म जमा करने होंगे। आपको बता दें कि पिछले ढाई साल में नगरपालिका इटारसी में 1500 से फार्म जमा हो चुके थे, अब यह रददी जैसे हो गए हैं।
यह दस्तावेज लगेंगे…
1) आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नो. लिंक).
2) आवेदक का आय प्रमाण पत्र.
3) आवेदक का जाति प्रमाण पत्र.
4) आवेदक के नाम पर जमीन के दस्तावेज़ (रजिस्ट्री / पट्टा / खसरा).
5) आवेदक का बैंक पासबुक.
6) परिवार के सभी मेंबर के आधार कार्ड.
7) परिवार की समग्र id.
यह भी जरूरी बातें पढ़े…
- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के फॉर्म किसी भी ऑनलाइन सेंटर से जमा कर सकते हैं।
- यह फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा होंगे ।
- यदि किसी आवेदक का फॉर्म पूर्व में नगरपालिका में जमा किया गया है वे सभी फॉर्म कृपया करके पुनः डबल से ऑनलाइन सेंटर से जमा करे, पूर्व के जमा फॉर्म मान्य नहीं होंगे ।