
होली पर महिला को ऐसे कमेंट न करें जिससे विवाद की स्थित निर्मित हो,होली का त्यौहार अच्छे से मनाएं-एसडीएम
सिटी हेराल्ड, इटारसी। होली एवं ईद त्यौहार को देखते हुए आज रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम टी प्रतीक राव, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, एसडीओपी वीरेंद्र सिंह मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला व नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि पूर्व की तरह शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
नगरपालिका द्वारा होली पर शहर के सभी वार्डो में सुबह और शाम पानी दिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि होली के त्यौहार पर होली खेलते हुये महिलाओं पर कोई भी कमेंट न करे,जिससे महिला उस कमेंट को छेड़छाड़ समझे। होली पर शराब का सेवन नही करें, साथ ही अगर शहर में अवैध शराब, गांजा बिकते दिखाई दे तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे। इसके अलावा होली खेलते हुये रंगों का विशेष ध्यान रखे। एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे। होली पर पूरे शहर में शांति रहे इसको लेकर पुलिस की टीम लगातार गश्त करेगा। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि होली का त्यौहार पूर्व की तरह शांति से मनाया जाये।पुलिस की टीम होली पर 24 घण्टे गश्त करेगी। शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा। सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि होली एवं ईद पर पानी की कमी नही होने देंगे। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने कहा कि रात्रि 11 बजे से रात्रि 2 बजे तक होली का दहन किया जाये। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाये।
100 परिवारों के आने जाने के रास्तेे पर मौजूद अतिक्रमण तोडा
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में दो प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पर जेसीबी का पंजा चला। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी खुद अतिक्रमण तुडवाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान किसी तरह का उपद्रव न हो इसलिए पुलिस का पहरा भी यहां था। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 14 के एक हिस्से में करीब 100 परिवार रहते हैं, उनके मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण कर कच्चे मकान बना लिए गए थे, जिससे रहवासियों को नए बसे समरसता नगर से होकर आना पडता था। अब अतिक्रमण टूटने से वे सीधे मुख्य मार्ग पर आ सकेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नागरिकों की काफी समय से मांग थी कि उनके निकलने वाली सडक पर दो लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसलिए आज दोनों अतिक्रमण तोडने की कार्रवाई जेसीबी के माध्यम से की गई। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुलिस का भी धन्यवाद दिया है, पुलिस भी सारे समय मौके पर मौजूद रही।
पथरोटा में किराना दुकान पर बैठी महिला के गहने लूटे
पथरोटा थाना क्षेत्र से खबर है कि यहां प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के सामने मौजूद एक किराना दुकान पर बैठी महिला के गहने लूटकर लुटेरे भाग गए। हालांकि खबर पुष्ट नहीं है कि कितने गहने लूटे गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही अपडेट करेंगे।
गुर्रा में मिटटी का अवैध खनन करने पर पोललेन, डंपर जब्त
सूत्रों ने बताया कि एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देश पर गुर्रा में बडी मात्रा में मिटटी के हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई की गई। पोकलेन व डंपर जब्त कर रामपुर थाने में पहुंचाए गए हैं। हालांकि अभी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।