
सिटी हेराल्ड। भोपाल

भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में शुक्रवार शाम को चेकिंग कर रहे सिपाही की उस वक्त जान पर बन आई, जब उसने कांच पर काली फिल्म लगी एक कार को रोका। सिपाही चालक से कार साइड में लगाने की बात कह रहा था, तभी युवक ने फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ा दी। इससे सिपाही कार के बोनट पर टंगा रह गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक के अमले ने बाइक से पीछा करते हुए करीब 300 मीटर दूर जाकर कार रोक ली। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। उसके साथ कार में एक युवती भी बैठी हुई थी।
डीसीपी ट्रैफिक संजयसिंह ने बताया कि शाम के समय पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहा पर शाम छह बजे चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। शीशे पर काली फिल्म लगी देख सिपाही राहुल जायसवाल ने एक कार को रोका। राहुल, कार के बोनट पर झुकते हुए, चालक से कार को साइड में लगाने को कह रहा था, तभी चालक ने तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ा दी। इससे राहुल कार के बोनट पर टंगा रह गया। कार रुकती ना देख वह बोनट पर बैठ गया। घटना को देख राहुल के साथी पुलिस कर्मचारियों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 300 मीटर दूर जाकर रत्नागिरी चौराहे पर कार रुकवाकर चालक को हिरासत में ले लिया गया।