
Crime News: It is a matter of investigation as to why the Ordnance Factory employee bleeds his colleague by hitting him with a helmet
सिटी हेराल्ड। इटारसी. आयुध निर्माणी आवासीय परिसर में एक कर्मचारी ने अपने साथी कर्मचारी को हेलमेट से इतना मारा कि वह लहुलुहान हो गया और उसे अच्छे उपचार के लिए अपना नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुुुुुुताबिक आवासीय कालोनी टाइप 4 के क्वाटर नम्बर 1346 में रहने वाले अजीत कुमार पिता अनिरुद्ध 34 वर्ष को उसके पडोसी ने हेलमेट से जमकर मारा। अजीत के सिर में कई वार करते हुए उसे सिर फोड दिया। अभी अजीत आईसीयू में भर्ती है हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।