
इटारसी। केसला में कथित तौर पर एक समुदाय विशेष के अतिक्रमण के मुद्दे पर भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। केसला थाने के सामने नेता टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। भाजपा नेता सोनू दीक्षित ने बताया कि केसला में चल रहे अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन में भाजपा नेता संदेश पुरोहित, दीपक अग्रवाल, सोनू दीक्षित, शिवकिशोर रावत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम बारसकर, अनिल बुंदेला, योगेंद्र राजपूत सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी एमएस चौहान, इटारसी ti गौरव बुंदेला, केसला ti श्रीनाथ झरबड़े सहित अन्य मौजूद थे।