
– 3 अरब 33 करोड का बजट हुआ पास, कोई नया कर नहीं लगा न पुराने टैक्स में हुई बढोतरी
– नगरपालिका ने 77 हजार 446 रुपये लाभ का बजट किया पेश
सिटी हेराल्ड, इटारसी।
स्वच्छ, सुंदर, सुव्यवस्थित, स्वस्थ्य, सुरक्षित, विकसित इटारसी की मूल अवधारणा लेकर नगरपालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के विकास के लिए बजट प्रस्तुत किया। विकास के साथ ही नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन व मूलभूत सुविधाओं के लिए नगरपालिका वर्ष 2025-26 में 3 अरब 33 करोड 26 लाख, 36 हजार 826 रुपये विभिन्न सोर्स से प्राप्त करते हुए खर्च करेगी और 77 हजार 446 रुपये की बचत भी करेगी। इस बजट के जरिए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने शहर के नागरिकों को बडी राहत दी है, नपा ने कोई नया कर नहीं लगाया है और न ही पुराने करों में किसी प्रकार की वृद्धि की है।
नगरपालिका परिषद इटारसी का वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, नवीन योजनाओं तथा नगर विकास को समुचित दिशा देने हेतु पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में वर्तमान प्रचलित कर/शुल्क की दर से होने वाली आय को दृष्टिगत रखकर आय (राजस्व) तथा केंद्र/राज्य शासन से विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं में प्राप्त होने वाले अनुदान राशि के अनुपात में ही आय एवं व्यय की राशि वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित की गई है।
बजट वर्ष 2025-26 में निकाय को समस्त राजस्व स्त्रोतों कर/शुल्क की वसूली एवं चुंगी क्षतिपूर्ति/यात्री कर/मुद्रांक शुल्क /सड़क मरम्मत अनुरक्षण/राज्य वित्त आयोग/मूलभूत सुविधा/निर्यातकर/सीएम मॉनिट/अमृत 2.0/एसबीएम 2.0 अंतर्गत लीगेसी वेस्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट // पीएमएवाय/विजन डाक्यूमेंट/मुख्यमंत्री अधोसंरचना/संजीवनी क्लीनिक/एसडीआरएफ/कायाकल्प एवं अन्य विभिन्न योजनाओं में अनुदान से प्राप्त होने वाली आय कुल राशि रूपये 03 अरब 33 करोड 26 लाख 36 हजार 826 का प्रावधान किया गया है।
इस राशि से निकाय में कार्यरत नियमित/दैनिक वेतनभोगी अधिकारी कर्मचारी के वेतन भत्तों तथा मस्टर देयकों को भुगतान एवं अन्य शेष (एरियर) राशि सहित आवश्यक विकास कार्य के अतिरिक्त शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान असाधारण आय से प्रचलित निर्माण कार्य/विकास योजनाओं को पूर्ण करने के साथ-साथ नवीन प्रस्तावित योजनाओं पर व्यय की जाने वाली राशि रूपये 03 अरब 33 करोड 25 लाख 59 हजार 380 रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है। बजट वर्ष 2025-26 से स्वतः स्पष्ट है कि प्रस्तावित व्यय पर आय का आधिक्य होने से रूपये 77,446/- के लाभ (बचत) का बजट प्रस्तावित किया गया है।
नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा प्रस्तुत बजट वर्ष 25-26 में केंद्रीय/राज्य शासन की वर्तमान में प्रचलित महत्वपूर्ण जनउपयोगी योजनाएं साथ ही इस वर्ष शहर में जल वितरण हेतु मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य पूर्ण किया जावेगा। नगर इटारसी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त वाडौँ में सड़क, नाली, पार्क विद्युत सार्वजनिक शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिये पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है जिससे कि सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार विकास कार्य पूर्ण किये जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत बड़े नालों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे वर्षों में बाढ़ से राहत मिलेगी।
निकाय को ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है। कार्य योजना के अलावा शहर की सफाई व्यवस्था हेतु शासन से प्राप्त अनुदान मद से क्रय किये गये गारबेज कंटेनर के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्र करने का कार्य निरंतर निकाय द्वारा कराया जा रहा है। आगामी वर्ष में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निद्याम 2016 के अनुरूप गार्बेज कलेक्शन की प्रक्रिया को और गति प्रदान करने हेतु नये गार्बेज कांपेक्टर कय करने की कार्यवाही प्रस्तावित है जिससे शहर में सफाई की समस्या काफी हद तक दूर होगी एवं नगर पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में स्वच्छ दिखाई देगा, आगे और भी प्रयास कर स्वच्छता कार्य में गति प्रदान की जावेगी। शहर से निकलने वाले कचरे के निष्पादन हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत कचरा एकत्रीकरण एवं निष्पादन हेतु जिलवानी में एक पूरी तरह वैज्ञानिक लैण्डफिल साइट का पूर्ण विकास कार्य आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण होना संभावित है।
इस वित्त वर्ष में शहर की सीवर ट्रीटमेंट सिस्टम की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव अनुमोदन हेतु भेजा जावेगा। वित्त वर्ष 2025-26 में इसे प्राथमिकता से स्वीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है। आय व्यय लेखा (बजट) में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिये खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन तथा शालाओं के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य हेतु भी समुचित राशि का प्रावधान किया गया है। उसी अनुक्रम में निकाय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को वेतन भत्तों के भुगतान हेतु भी निर्धारित स्थापना व्यय की सीमा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में राशि का प्रावधान किया गया है। बजट वर्ष 2025-26 के संदर्भ में उल्लेखनीय है कि बजट प्रावधान में आय व्यय का संतुलन बना रहे इसी अनुक्रम में प्राप्त होने वाली सकल आय में जिस प्रकार आय/राजस्व प्राप्ति के उपलब्ध स्त्रोत अनुसार राशि का प्रावधान किया गया है उसी अनुसार निकाय को वास्तविक रूप से उक्त मदों में आय प्राप्त होने पर ही विभिन्न मदो में प्रावधान अनुसार वास्तविक रूप से राशि का व्यय किया जा सकेगा।
बजट वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्य/योजनाओं तथा नगर की जन आकांक्षाओं के अनुरूप आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पूर्व वर्ष की अपेक्षा आगामी वर्ष के लिये निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराये जाने के लिये राजस्व संग्रहण एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसके लिये नगर के समस्त कर दाता नागरिकों से निकाय अपील करती है कि वे अपने समस्त करों का भुगतान समयावधि में करावे जिससे कि जनसुविधाओं हेतु प्रस्तावित समस्त योजनाएं शीघ्र पूर्ण कराई जाकर इटारसी शहर को एक आधुनिक, स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं बेहतर नगर के रूप में पहचान दिलाई जा सके ।
इनका कहना है
हमनें इस वर्ष कोई नया कर नहीं लगाया है और न ही पुराने करों में बढोतरी की है। वहीं नगर विकास के लिए पार्क, तालाब, स्वच्छता, नाली के लिए सभी प्रकार के प्रावधान किए हैं। 88 करोड रुपये अमृत योजना से आने हैं, इसलिए बजट बढा है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी
…………………………
तीन नई योजनाएं मिलने से बजट में 100 करोड रुपये बढे हैं। नपा ने नागरिकों को राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया है और न ही कर में बढोतरी की है।
श्रीमती रितु मेहरा, सीएमओ इटारसी