
सिटी हेराल्ड। इटारसी
वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा इटारसी द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया.इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरे वस्त्र पहनकर मेंहदी लगे हाथों में हरी लाल पीली चूडिय़ां पहन कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना की और अपने पति की लंबी आयु की कामना की. सभी का हल्दी कुमकुम लगाकर स्वागत किया साथ ही सुहाग के सामान के साथ सभी को सुहागपिटारी बांटी गयी.सावन की रिमझिम फुहारों के बीच सबने सावन के झूले का मजा लिया. गाने नृत्य कैटवाक और गरमागरम व्यंजन के साथ वातावरण बहुत ही ख़ुशनुमा और उल्लासपूर्ण हो गया. इसके साथ ही मनोरंजक गेम्स खेले गए तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका फ़ाइनल राउन्ड प्रश्न- उत्तर के आधार पर विनर्स को सिलेक्ट किया गया. क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि
भारतवर्ष त्योहारों का देश है। यहां प्रत्येक पर्व बड़े धूमधाम व खुशहाली के साथ मनाया जाता है। तीज का पर्व भी इन्हीं में से एक है। सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। इसे हरियाली तीज व कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार तीज का पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूजा करतीं हैं। रामायण व महाभारत काल में भी इस पर्व का उल्लेख मिलता है। कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए इस व्रत को किया था। जिससे प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
इन त्योहारों का आयोजन हमें नयी ऊर्जा से भर देता है तथा सामाजिक सहभागिता प्रदान करता है.
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल सचिव शिल्पी कोषाध्यक्ष रितु प्रथम उपाध्यक्ष प्रीति दुबे अर्चना गुप्ता निकिता जैन डॉ लीना बत्रा काजल श्रुति वंदना वैशाली ज्योति आरती पायल संगीता रंजना मीना रेखा भारती डॉ.संजय. सुनील. संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे