
सिटी हेराल्ड, सोहागपुर इटारसी। सोहागपुर के कमलेशरा गांव में किसान मंगल सिंह रघुवंशी के घर सूचना पत्र लेकर पहुंचे कोटवार की जमकर पिटाई हो गई। कोटवार ने सोहागपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है लेकिन एफआईआर नहीं हुई है।
कोटवार संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर व गिरफतारी की मांग की है। आपको बता दें कि कोटवार राजाराम मेहरा को मंगल सिंह रघुवंशी व उसके बेटोे ने रस्सी से बांधकर थ्रेसर के बेल्ट से पीटा। किसान के घर राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नक्सा बटांकन सूचना पत्र लेकर पहुँचा था कोटवार राजाराम मेहरा।
सूचना पर हल्का पटवारी ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर बंधक कोटवार को छुड़ाया। पीड़ित कोटवार ने सोहागपुर थाने पहुँचकर दिया प्राथमिकी आवेदन । सोहागपुर थानाक्षेत्र के कलमेसरा ग्राम का मामला। एसडीएम कार्यालय में कोटवार संघ द्वारा गुहार लगाने के बाद थाने में हुई शिकायत दर्ज।