इटारसी क्रिकेट संघ कराएगा ऑल इंडिया लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, 27 जनवरी से होगा क्रिकेट का महाकुंभ

Date:

City Center
  • नगरपालिका परिषद इटारसी के तत्‍वावधान में आयोजित होगी प्रतियोगिता
  • 14 जनवरी से 19 तक होगी लोकल स्‍तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 
  • इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने लेेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा करते हुए संघ के पदाधिकारी।

सिटी हेराल्‍ड, इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ की बैठक आज परशुराम भवन दूसरी लाइन में आयोजित हुई। बैठक में इटारसी में लेदर बॉल क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए तय हुआ कि यहां स्‍कूली व कॉलेज के बच्‍चों के साथ युवाओं के लिए लोकल स्‍तर पर लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही ऑल इंडिया लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। अंडर 25 वर्ग की लोकल (इटारसी)स्‍तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच कराने का निर्णय हुआ है। साथ ही ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से गांधी स्‍टेडियम में प्रारंभ होगा। दोनों ही प्रतियोगिता इटारसी क्रिकेट संघ के सहयोग से नगरपालिका परिषद इटारसी के तत्‍वावधान में आयोजित होंगी। बैठक में संघ के अध्‍यक्ष सत्‍येंद्रपाल सिंह जग्‍गी, सचिव अमित कुमार जायसवाल, वरिष्‍ठ खिलाडी जितेंद्र ओझा, कुलभूषण मिश्रा, राकेश पांडेय, विनोद वारसे, राकेश दुबे, हरीश हनोतिया, बसंत चौहान सहित अन्‍य मौजूद थे।

प्रतियोगिता के संबंध में विधायक से हुई चर्चा-
प्रतियोगिता कराने के संबंध में संघ के पदाधिकारियों की विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे से चर्चा हुई है। विधायक डॉ शर्मा ने सुझाव दिया है कि लोकल प्रतियोगिता को दिसम्‍बर माह में कराएं, ताकि बच्‍चों को परीक्षा के वक्‍त समय मिले और शोरगुल भी न हो। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि गांधी मैदान अभी प्रतियोगिता कराने के स्‍तर पर तैयार नहीं है, जिस पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि वे नगरपालिका अध्‍यक्ष से चर्चा कर मैदान तैयार कराने की कोशिश करते हैं। संघ अध्‍यक्ष सत्‍येंद्रपाल सिंह जग्‍गी ने बताया यदि मैदान तैयार हो जाता है तो इटारसी स्‍तरीय प्रतियोगिता दिसम्‍बर माह में कराई जा सकती है।
चार टीमों को ऑल इंडिया टूर्नामेंट में करेंगे शामिल-
संघ के अध्‍यक्ष सत्‍येंद्रपाल सिंह जग्‍गी ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि लोकल टूर्नामेंट की चार सबसे अच्‍छी टीमें, जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी, उन्‍हें ऑल इंडिया टूर्नामेंट की इंट्री दी जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Aviator Sinyal Hilesi Ücretsiz Aviator Trial Oyna

Bu platformlardan biri olan Aviator Casino, adını havacılık...

Aviator Oyna ️ Aviator Uçak Oyunu Giriş Demonstration Ve Bonuslar

Bu hile, oyuncuların oyun sırasında aldıkları sinyalleri değiştirmelerine...

Aviator Ile Kazanmaya Başlayın

Bu oyunlar, uçak ve havacılık temalarını kullanarak, oyuncuları...

Топовые казино с ассортиментом игровых автоматов и подарочных акций.

Топовые казино с ассортиментом игровых автоматов и подарочных акций. Интернет...