
- पुलिस वीडियो व सूचना देने वालों का नाम रखेगी गोपनीय
- सिटी हेराल्ड, इटारसी। पटाखा फोडने वाली बुलेट चलाने वालों की खैर नहीं। पुलिस उन्हें घर से उठाएगी। बस नागरिकों का इतना करना है कि ऐसी बुलेट का वीडियो या फोटो नम्बर प्लेट के साथ निकालकर इटारसी पुलिस थाना टीआई और यातायात पुलिस को दें। टीआई श्री गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मान पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, श्रीमान एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पिछले दिनों मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट से पटाखा जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट के चालकों पर कार्रवाई की गई थी। इस अभियान को आगे बढाया जा रहा है। यातायात पुलिस सडक पर चेकिंग के दौरान तो ऐसी बुलट पर कार्रवाई करेगी ही। अभियान में नया यह जोडा जा रहा है कि शहर में जिन भी गली मोहल्लों में यदि नागरिकों को पटाखा जैसी आवाज करने वाले वाहन दिखाई दें तो वे हमसें शिकायत करें। उन वाहनों का वीडियो बनाकर हमें दें, नम्बर प्लेट की जानकारी हमें दें। यदि नाम भी पता हो तो हमें जानकारी दें। हम सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखेंगे और उनके घर पर पहुंचकर बुलेट या ऐसे वाहनों की जांच करेंगे। यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बाइक का साइलेंसर मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इटारसी के नागरिक इन नम्बरों वीडियो भेजें:
गौरव सिंह बुंदेला, टीआई इटारसी: 8319100768
सुनील घावरी, उपनिरीक्षक यातायात प्रभारी: 8871777896