
city herald.. इटारसी में अभी चुनावी सीजन 2.5 साल बाद आएगा। लेकिन उस वक्त जिस तरह से नेता जनता के द्वार द्वार दस्तक देते हैं, उसी तरह का नजारा यहां के वार्ड 12 में देखने को मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है, अक्सर इस वार्ड के नेता पार्षद व नगरपालिका में सभापति मंजीत कलोसिया सेवा के कार्य करते नजर आते हैं।
आज से उन्होंने आपका पार्षद, आपके द्वार अभियान शुरु किया है। इस अभियान के तहत वे शासन की सभी योजनाओं का निशुल्क कैंप लगाकर लाभ दिला रहे हैं। जिन योजनाओं के फार्म भरने में 50 से 200 रुपये तक कम्प्यूटर सेंटर वाले वसूल लेते हैं, वह नि-शुल्क करके दे रहे हैं। सभापति मंजीत कलोसिया ने सिटी हेराल्ड के साथ चर्चा में बताया कि इस कैंप का उद्देश्य हमारे वार्ड के बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग लोगों को परेशानी से बचाना है। श्री कलोसिया के मुताबिक हमारे वार्ड में मजदूर तबका अधिक है शुल्क देने में असमर्थ हैं। इसलिए निशुल्क कैंप लगाया गया है। यह सात दिवसीय निशुल्क कैंप है इस कैंप में जो भी खर्चा आएगा इसका हम पार्षद को मिलने वालेे मानदेय से देंगे। कैंप में प्रधानमंत्री आवास 2.0, आयुष्मान कार्ड , संबल कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र , मूलनिवासी एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हमारे वार्ड की सभी जनता ले सकेगी।