
सिटी हेराल्ड, इटारसी। एस पी गुरुकरन सिंह क़े निर्देशन में एस डी ओ पी महेंद्र सिंह चौहान क़े मार्गदर्शन में और टी आई इटारसी गौरव सिंह बुंदेला की टीम ने हत्या क़े आरोपी को 24 घंटे क़े पूर्व धर दबोचा l
बता दे आरोपी बसंत बकोरे ने एकदिन पूर्व अपने दोस्त राजीव को बड़ी नहर में धक्का दे कर गिरा दिया था जिसके बाद पानी में डूबने से राजीव की मौत हो गईं परिजन सिटी थाने पहुँचे और उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बड़ी नहर ने कल राजीव का शव उगला तब पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीम ने पुरे मामले में जाँच पड़ताल कर आरोपी बसंत को धर दबोचा l