
सिटी हेराल्ड, इटारसी। इटारसी के गोंची तरोंदा स्थित राजपूत ढाबा के पास भोपाल से टिमरनी की ओर जा रही एक कार पलट गई। कार के गड्ढे में गिरने के बाद अनियंत्रित होकर पलटने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दंपती घायल हो गया।
पथरोटा पुलिस ने बताया कि कार मोहन बागड़े चला रहे थे। दुर्घटना में कार में पीछे बैठी वैशाली दीघे और दीपशिखा त्रिवेदी की मौत हो गई। कार में सवार मोहन बागड़े और उनकी पत्नी निशा बागड़े को मामूली चोटें आईं। मोहन के सिर में हल्की चोट लगी है।
मृतकों की पहचान भोपाल निवासी वैशाली धीगे (55) पति पराग धीगे) और दीपशिखा त्रिवेदी (50) पति अनिल त्रिवेदी के रूप में हुई है।
भोपाल से कार से चार लोग टिमरनी शिल्पा तिवारी के पति सुधीर तिवारी की मृत्यु के आज तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। सुधीर तिवारी का कुछ दिन पहले टिमरनी में निधन हो गया था।
तरोंदा में ही एक अन्य दुर्घटना में तीन घायल
इधर, इटारसी के तरोंदा में एक और घटना हुई है। दोपहर में तीन युवक जो कि एक बाइक सवार थे वह एक दुकान में जा घुसे। गांव के गजराज सरयाम ने बताया कि 108 एम्बुलेंस से तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गया तीनों युवक की हालत गंभीर है।
इटारसी में भी एक्सीडेंट-
शनिवार सुबह 11.30 बजे रेलवे स्टेशन सूरजगंज मार्ग पर मेजर ध्यानचंद चौराहे पर एक बाइकर ने एक स्कूली छात्र को टक्क्र मार दी। छात्र साइकिल पर सवार था और प्रेक्टिल परीक्षा देने जा रहा था। छात्र को मामूली चोट आई है।
भाजपा नेता राहिल सोनकर ने किया रक्तदान
भाजपा नेता राहिल सोनकर ने आज रक्तदान किया। उनके वार्ड नं 12 की महिला सीमा चौहान को डिलीवरी के बाद शासकीय जिला अस्पताल में A+ अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता हुई थी। जिस पर राहिल सोनकर ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।