
खेल समीक्षक दिव्यांशु जायसवाल की कलम से …
पेरिस ओलंपिक 2024: नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने में चूक गए, लेकिन उन्होंने ओलंपिक इतिहास में अपनी जगह बना ली। वे दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए, इससे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु, और मनु भाकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपना खिताब बचाने में असफल रहे। 8 अगस्त की रात पेरिस में हुए फाइनल में, नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह उनके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि वे दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले एथलीट बने। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल जीता। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
पहला थ्रो फाउल, दूसरे में किया कमाल
पहले थ्रो में फाउल के बाद, नीरज ने दूसरे थ्रो में शानदार प्रदर्शन किया। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया, क्योंकि उनके फॉलो-थ्रू में दायां पैर लाइन से बाहर चला गया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम का पहला थ्रो भी फाउल था, लेकिन अगले थ्रो में उन्होंने गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया। नीरज ने दूसरे थ्रो में 89.45 मीटर की दूरी तय की और दूसरे स्थान पर रहे।
अरशद का जोरदार अंत
अरशद नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत इवेंट का गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए। पाकिस्तान ने 32 साल बाद ओलंपिक मेडल जीते हैं; इससे पहले 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में पाकिस्तानी टीम को मेंस हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। अरशद ओलंपिक में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीसरे एथलीट बने हैं।
दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय
हालांकि नीरज इस फाइनल में केवल एक सही थ्रो कर पाए और बाकी पांच थ्रो फाउल हो गए, जिससे वे निराश दिखे और अरशद को चुनौती नहीं दे पाए। अरशद नदीम ने फाइनल में दो बार 90 मीटर की दूरी पार की और अंतिम प्रयास में 91.79 मीटर का थ्रो करके शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए। टोक्यो ओलंपिक 2021 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था और अब 2024 के पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा, नीरज ने 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, डाइमंड लीग में पहला खिताब, और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीता।