खबर जंगल की… देखें एक्‍सक्‍लूसिव वीडियो; आदमी पर हमला करने वाला टाइगर अब चूरना में घूमेगा, एसटीआर में मादा भालू की मौत

Date:

City Center

Jungle news… Watch exclusive video; Tiger that attacked a man will now roam in Churna, female bear dies in STR

सिटी हेराल्‍ड। इटारसी. मानव पर हमला करने वाले खूंखार बाघ को सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना में छोडा गया है। देर रात उसे यहां छोडा गया। जानकारी के मुताबिक भोपाल वन वृत्त के रायसेन वनमंडल में एक नर बाघ विगत तीन माह से विचरण कर रहा था। इस दौरान बाघ द्वारा ग्राम नीमखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को वनक्षेत्र में तेंदुपत्ता तोड़ने के दौरान हमला कर मार दिया गया था। इसके अतिरिक्त इस बाघ के द्वारा वनक्षेत्र के निकट स्थित ग्रामों के 12 से अधिक पालतु पशुओं का शिकार किया जा चुका था। इसके बाद तय हुआ कि बाघ का रेस्‍क्‍यू करते हुए उसे रिजर्व फारेस्‍ट में छोडा जाएगा।  इसके परिणाम स्वरूप डॉ0 अतुल कुमार श्रीवास्तव प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक म.प्र.भोपाल, श्री एल.कृष्णमूर्ति क्षेत्रसंचालक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ,नर्मदापुरम एवं श्री विजय कुमार वनमंडलाधिकारी, रायसेन के मार्गदर्शन में इस बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु सतपुड़ा, टाइगर रिजर्व के डॉ0 गुरूदत्त शर्मा वन्यप्राणी चिकित्सक, एवं रेस्क्यू दल के अन्य सदस्य श्री बसंत पाण्डे, श्री पर्वत पासी, श्री सुषील डाकरिया, श्री प्रदीप शर्मा तथा वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) के डॉ0 प्रशांत देशमुख वन्यप्राणी चिकित्सक, एवं तथा उनके अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों एवं हाथी गणेश, अनंती, हिमालय, शिवा, चंचलकली एवं उनके महावत सोनू परते, रामचरण गोंड, मटूक मरावी, धरमसिंह परते और नेतराम सरोटे पांच हाथियों की सहायता से बाघ के विचरण का सतत् अनुश्रवण किया गया। इसके पश्चात दिनांक 13.06.2024 को मध्यान्ह 02ः00 बजे रायसेन वनमंडल में पूर्व रायसेन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीट-सुरई के वनक्षेत्र में उपयुक्त अवसर होने पर बाघ को ट्रंक्यूलाइज किया जाकर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया तथा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बोरी अभ्यारण्य के अंतर्गत स्थित चूरना बाड़े में दिनांक 14.06.2024 को रात्रि में 12ः15 बजे छोड़ा गया ।

माता भालू की मौत-

सतपुडा टाइगर रिजर्व में मादा भालू की मौत।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कामती बीट मढ़ई में गस्ति के दौरान एक मादा भालू जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष मृत अवस्था में मिला। जिसका शव परीक्षण डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा, डॉक्टर प्रशांत देशमुख के द्वारा किया गया।  प्रथम दृष्टया देखने में dr द्वारा बताया गया की संभवतः फेफड़ों में इन्फेक्शन एवं हीट स्ट्रोक से मृत्यु का कारण हो सकता है। माता भालू में किसी प्रकार के खरोच या घाव या ज़हर की कोई गुंजाइश नहीं पाई गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Aviator Sinyal Hilesi Ücretsiz Aviator Trial Oyna

Bu platformlardan biri olan Aviator Casino, adını havacılık...

Aviator Oyna ️ Aviator Uçak Oyunu Giriş Demonstration Ve Bonuslar

Bu hile, oyuncuların oyun sırasında aldıkları sinyalleri değiştirmelerine...

Aviator Ile Kazanmaya Başlayın

Bu oyunlar, uçak ve havacılık temalarını kullanarak, oyuncuları...

Топовые казино с ассортиментом игровых автоматов и подарочных акций.

Топовые казино с ассортиментом игровых автоматов и подарочных акций. Интернет...