
– इस्कान नर्मदापुरम द्वारा आयोजित की गई थी रथ यात्रा
सिटी हेराल्ड। इटारसी
इस्कान नर्मदापुरम द्वारा, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, आइए खींचिए रथ सरल होगा भक्ति पथ, का आयोजन किया गया। रथ यात्रा का श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस श्री द्वारिकाधीश मंदिर में पहुंची और यहां भक्ति भाव से समापन किया गया। पहली बार शहर में निकली रथ यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और रथ को खींचा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी रथ को खींचा और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मार्ग से निकली रथ यात्रा –
दोप 03 बजे से प्रारंभ हुई रथ यात्रा श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से जयस्तंभ चौक, राजस्थान मिष्ठान, बसस्टेण्ड,
रेल्वे स्टेशन, चौपाटी, मिहानी मोबाईल शॉप, कॉवेंट स्कूल, नवग्रह दुर्गा मंदिर, चामुण्डा चौराहा, डॉ. विश्वास क्लीनिक, चौपाटी, दुर्गा मंदिर,जयस्तंभ चौक से श्रीद्वारिकाधीश मंदिर पहुंची और यहां पर आरती के साथ समापन किया गया।