सोनासांवरी में विकास के अनेक कार्य किए गए हैं शेष बचे कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा -विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा

Date:

City Center
  • स्वामित्व योजना सपनों को पंख देने वाली एवं गर्व अनुभव कराने वाली योजना है – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
  • देश की उन्नति के लिए स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण है – सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी
  • सोना सांवरी में स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टों का किया गया वितरण
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का किया गया वर्चुअल प्रसारण
  • सिटी हेराल्‍ड, नर्मदापुरम/18,जनवरी,2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहां की स्वामित्व योजना एक ऐसी योजना है जिससे व्यक्ति का सिर गर्व से ऊंचा हो जाए। यह योजना सपनों को पंख देने वाली योजना है। आज का दिन देश के ग्रामीणों परिवारों के लिए ऐतिहासिक दिन है। बीते 5 वर्ष में देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को तथा आज 65 लाख से ज्यादा परिवारों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को देश भर के 50 हजार से ज्यादा गांव के 65 लाख परिवारों को प्रॉपर्टी के कार्ड के वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्रीगंगानगर राजस्थान की श्रीमती रचना, नागपुर महाराष्ट्र के श्री रोशन संभाजी पाटिल, रायगढ़ा उड़ीसा की श्रीमती संगीता, सांबा जम्मू कश्मीर के गुरिंदर सिंह से वर्चुअल संवाद भी किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम के इटारसी तहसील के ग्राम सोना सांवरी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सोना सांवरी एवं ग्राम साकेत के लगभग 750 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी का कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि आज स्वामित्व योजना के लाभ का प्रत्यक्ष परिणाम हम सब ने देखा है। भारत की उन्नति के लिए स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज 750 लोगों को आवासीय पट्टों का वितरण किया जा रहा है शेष बचे लोगों को भी शीघ्र ही आवासीय पट्टों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पट्टे मिलने के साथ ही व्यक्ति अपनी संपत्ति का मालिक हो गया है। नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है कि स्वामित्व योजना के तहत सोना सांवरी एवं साकेत के 750 परिवारों को आवासीय पट्टों का वितरण किया जा रहा है। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गांव की तकलीफ को समझते थे वह जानते थे कि जब तक पट्टे नहीं मिलेंगे तब तक आपको कोई संपत्ति का मालिक नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च करके रजिस्ट्री होती है लेकिन शासन ने घर-घर जाकर रजिस्ट्री वाला स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टों का कार्ड हितग्राहियों को दिया है। उन्होंने कहा कि सोना सांवरी में पुल का निर्माण किया गया है। चार रास्तों का भी निर्माण किया गया है। लगभग 75 करोड रुपए के कार्य यहां पर किए गए हैं।‌ उन्होंने कहा कि गांव के विकास में कोई कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जितने भी विकास के कार्य हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे ने आयोजित कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे जिन हितग्राहियों को मिले हैं वह इसके साथ ही अन्य लाभ भी ले सकते हैं। इसके पूर्व कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि स्वामित्व योजना से देश एवं प्रदेश के प्रत्येक हितग्राहियों के जीवन में बदलाव आया है। नर्मदापुरम जिले में वर्ष 2021-22 में ड्रोन के माध्यम से आबादी भूमि का सर्वे किया गया था। इसके पूर्व लोगों के पास घरों के दस्तावेज नहीं थे। सामान्यतः इस योजना के माध्यम से ड्रोन के माध्यम से चूना डालकर सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग सभी गांव में आबादी ग्राम के सर्वे का कार्य पूरा किया गया है। 578 गांव में अभिलेख पूर्ण हो चुका है। 73 हजार 600 पट्टे तैयार किए गए हैं। आज 438 गांव में 69 हजार 538 आवासीय पट्टों का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत 78% कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने इसके लिए राजस्व अमले को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जो शेष गांव नक्शे की त्रुटि की वजह से छूट गए हैं उन सब गांव के नक्शो की त्रुटियों को दूर कर ग्रामो के निवासियों को भी आवासीय पट्टे प्रदान किए जाएंगे ।

आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी एवं नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने साकेत ग्राम के मोहन दास सोलंकी, चरण दास, गोपाल प्रसाद, माखनलाल मालवीय, उत्तम कुमार मेहरा, चंद्र मोहन पटेल, सतीश पटेल को एवं बम्हन गांव खुर्द के हीरालाल, रामाधार, मोहनलाल, घनश्याम, दिनेश कुमार को तथा सोना सांवरी की क्षमा उइके, गरीबदास, परशुराम मेहरा, राजकुमार, सुशीला बाई, अमन सागोरिया, नरेंद्र कुमार को आवासीय पट्टे प्रदान किये।

इसके पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत सूत्रकार ने किया। कार्यक्रम अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना सागोरिया, सरपंच श्रीमती सुषमा मलैया, साकेत की सरपंच श्रीमती मधु लता पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस एस रावत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह, इटारसी एसडीएम श्री प्रतीक राव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы

Обзор виртуального казино: регистрация и игровые автоматы С целью начала...

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей

Онлайн казино с оригинальными игровыми автоматами от перспективных производителей Интернет-казино...

Milkyway On Range Casino Free Of Charge Spins Zero Down Payment Bonus Code 2025 Excl

Typically The collection includes a great substantial variety...

Milkyway Casino Evaluation 2025 Bonus Code For Free Test

Uncover a great astronomical collection regarding video gaming...