
MP News: The list of ministers in charge of districts may come today, a junior minister may get the command of the district!
सिटी हेराल्ड। न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ही झंडा वंदन करेंगे। ऐसे में तय हो गया है कि प्रभारी मंत्री आज तय हो सकते हैं और शाम तक इनकी सूची भी आ सकती है ! राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि नर्मदापुरम जिले का प्रभारी डॉ मोहन यादव के मंत्री मंडल में से किसी जूनियर मंत्री को मिल सकती है, यहां जूनियर का मतलब राजनैतिक तौर पर मुख्यमंत्री से जूनियर है। दरअसल, नर्मदापुरम हाईप्रोफाइल जिला खनिज के मामले में माना जाता है, ऐसे में मुख्यमंत्री का सीधा हस्ताक्षेप यहां हमेशा से रहता आया है। इसलिए राजनैतिक तौर पर किसी सीनियर मंत्री को जिले की कमान मिलना मुश्किल माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भाजपा मुख्यालय में हुई जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक में बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री झंडावंदन करेंगे। यह निर्णय लंबे समय से प्रतीक्षित था, क्योंकि प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति में हो रही देरी से जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार रुकी हुई थी।
विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को 7 महीने बीतने के चुके हैं, लेकिन अब जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त नहीं किए गए थे, जिससे कई कार्य अटके हुए थे। मुख्यमंत्री यादव के एलान के बाद मान जा रहा है कि जिलों के प्रभारी की सूची जल्द जारी हो सकती है। इससे प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति से जिलों में रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री सहित 32 मंत्री हैं। जिन्हें जिलों का प्रभार दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्रियों को दो से तीन जिलों का प्रभार दिया जा सकता है।