
नर्मदापुरम का रहने वाला है पीडित परिवार

#नर्मदापुरम। बुधवार दोपहर में एक ट्रक ने नवजात और उसकी मां को कुचल दिया। घटना नर्मदापुरम में बुधनी भोपाल रोड नर्मदा ब्रिज की है।
सड़क हादसे में 3 माह के नवजात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। महिला को उपचार के लिए नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल लाया गया। नवजात शिशु के शव को बुधनी पुलिस पंचनामा बनाकर बुधनी ले गई। घायल महिला ज्योति मौर्य पति कुनाल मौर्य (28) निवासी बंगाली कालोनी नर्मदापुरम है। महिला के पिता नर्मदाप्रसाद बुधनी में फायर ब्रिगेड के ड्राइवर है। नर्मदा प्रसाद ने बताया बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे अपनी बेटी को बुधनी से बंगाली कालोनी नर्मदापुरम छोड़ने आ रहे थे। नर्मदा ब्रिज पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद मैं और बाइक एक तरफ गिर गए। बेटी और नाती दोनों सड़क के दूसरी ओर गिरे। जिससे ट्रक का पहिया महिला के दोनों पैर से निकल गया। नवजात बेटे के सिर पर भी चोट लगी। नवजात की उम्र 3 माह है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला का नर्मदा अस्पताल में उपचार जारी है। बुधनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।