
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक शहर को चिटठी लिखकर मांग की है कि वह स्ट्रीट लाइट को समय पर चालू और बंद कराकर बिजली के अपव्यय को रोंके। उन्होंने मौसम के हिसाब से किस समय स्ट्रीट लाइट चालू और बंद करना है उसका समय भी लिखकर दिया है। साथ ही कहा है कि इससे नगरपालिका को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। गौरतलब है कि अभी बेसमय स्ट्रीट लाइट चालू और बंद होने से नगरपालिका को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी इटारसी मंडल के उपमहाप्रबंधक को आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पत्र लिखकर कहा कि अक्सर देखने में आया है कि वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चालू रहती है एवं शाम को नियत समय से पूर्व ही चालू कर दी जाती है। जिससे बिजली का अपव्यय हो रहा है और इसका बिल भुगतान नगरपालिका को करना पडता है। जिससे नगरपालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।
मौसम के हिसाब से यह बताया समय-
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि बिजली कंपनी को पत्र लिखा है कि 01 फरवरी से 31 जुलाई तक स्ट्रीट लाइट शाम में 7 बजे चालू व सुबह 5 बजे बंद करवाएं। इसी तरह 01 अगस्त से 31 जनवरी तक स्ट्रीट लाइट शाम में 6 बजे चालू व सुबह 6 बजे बंद करवायें।