
नवदुनिया भोपाल के संपादक संजय मिश्र सहित राजधानी भोपाल में 11 प्रतिभावान पत्रकार सम्मानित

सिटी हेराल्ड। भोपाल/इटारसी
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर 18 मई को सप्रे संग्रहालय में दुर्लभ सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। समारोह में प्रदेश के 11 प्रतिभावान पत्रकार विभित्र सम्मानों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य खेमसिंह तद्देरिया थे। अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक आचार्य अमिताभ पाण्डेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक आचार्य चन्द्र चारु त्रिपाठी उपस्थित थे।
ये हुए सम्मान:
भोपाल स्थित ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय ने प्रदेश के 11 प्रतिभावान पत्रकारों को पुरस्कृत किया। समारोह में इंदौर से प्रकाशित खुलासा फर्स्ट के समूह संपादक कीर्ति राणा को स्व हुक्मचंद नारद सम्मान तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा. संजीव गुप्ता को मीडिया शिक्षा सम्मान प्रदान किया गया।
अपर संचालक जनसंपर्क जीएस वाधवा को संतोष कुमार शुक्ल पुरस्कार, पत्रिका के स्थानीय संपादक महेन्द्रप्रताप सिंह को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार, नवदुनिया के संपादक संजय मिश्र को लाल बलदेव सिंह, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता भीमसिंह मीणा को जगत पाठक पुरस्कार, मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डा. घनश्याम बटवाल को रामेश्वर गुरु पुरस्कार, सुश्री पल्लवी वाघेला वरिष्ठ संवाददाता पीपुल्स समाचार को जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार, बंसल न्यूज की वरिष्ठ संवाददाता सुश्री रंजना दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, अजीत द्विवेदी वरिष्ठ संवाददाता राज एक्सप्रेस को सुरेश खरे पुरस्कार तथा हरिभूमि के फोटो जर्नलिस्ट राकेश सैनी को होमी व्यारावाला पुरस्कार से विभूषित किया गया। सभी प्रतिभावान पत्रकारों को समारोह के अतिथि आचार्य खेम सिंह डहेरिया कुलगुरु अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि भोपाल, आचार्य अमिताभ पाण्डेय, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल और आचार्य चंद्र चारु त्रिपाठी निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण-प्रशिक्षण-अनुसंधान संस्थान भोपाल ने किया।
अतिथियों का सम्मान और सप्रे संग्रहालय की जानकारी दी संस्थापक संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने ओर संचालन मल्हार मीडिया की संपादक ममता मल्हार ने किया।