
News from Parliament: MP Darshan Singh Chaudhary demanded in Parliament to extend the time for moong purchase and run shuttle passenger trains
सिटी हेराल्ड, इटारसी/दिल्ली। होशंगाबाद सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने आज संसद में किसान और आम रेल यात्रियों के मुददे संसद में उठाए। सदन में पहली बार बोल रहे सांसद आत्मविश्वास से भरे हुए नजर दिखे और बहुत ही सुंदर तरीके से उन्होंने अपनी बात रखी। जो दो मुददे उन्होंने उठाएं हैं, इससे यह तो बिलकुल क्लीयर हो गया है देश की संसद में आम जनता की आवाज बनकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी नजर आएंगे।
पहला मुददा- कोविड काल में बंद हुई शटल ट्रेन प्रारंभ हो
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आज सदन में रेल मंत्री से मांग की कि वह इटारसी से प्रयागराज जाने वाली शटल ट्रेन दौबारा प्रारंभ करें। उन्होंने सदन में कहा कि माननीय अध्यक्ष जी के माध्यम से मैं मंत्री जी से कहना चाहता कि हमारे यहां कोविड कॉल में पैसेंजर ट्रेन बंद हुई। जो इटारसी से इलाहाबाद तक जाती थी, यह महत्वपूर्ण ट्रेन हैं इनसे छोटे छोटे स्टेशनों पर से आम जनता सुविधा मिलती थी। आप शटल ट्रेन को पुन: शुरु करने की कृपा करें। इस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा माननीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी हमारे पुराने साथी हैं हमें मप्र में साथ काम करने का मौका मिला। किसी इंडीविजुअल ट्रेन के लिए वे रेल भवन में मिले हम समाधान करेंगे।
दूसरा मुददा: मूंग खरीदी का समय बढाएं, 32 जिलों के किसानों को लाभ होगा
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पर बोलते हुए सरकार की प्रशंसा की और साथ ही प्रयास किया कि मूंग खरीदी का समय थोडा और बढाया जाए। उन्होंने संसद में कहा… ……मैं नर्मदा माटी से आता हूं होशंगाबाद- नरसिंपुर में मूंग का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में हुआ है। मैं केंद्र और राज्य की सरकार को धन्यवाद देता हूं कि वह समर्थन मूल्य पर हमारे मप्र में मूंग खरीदी कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादन अधिक हुआ है और खरीदी की तिथि कम है इसलिए तिथि बढाई जाए। जिससे किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकें। उन्होंने कहा कि मप्र इकलौता राज्य है जहां पर बाजार में 4 से 5 हजार रुपये क्विंटल बिकने वाली मूंग को हम अधिक दाम देकर समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर तिथि बढाई जाए, जिससे 32 जिलों में मूंग की खरीदी सुचारु हो सके।