
- – रात 3 बजे हुई हत्या से सनसनी
- – हमले में चार से पांच लोग भी हुए घायल
- – हमलावरों की तलाश में पुलिस की चार टीमें रवाना
सिटी हेराल्ड, एक्सक्लूसिव। इटारसी
शहर के ईरानी डेरे में रहने वाले मासूम अली ईरानी की रात 3 बजे हत्या कर दी गई। मासुम पर 100 से ज्यादा अपराध दर्ज थे। हत्या नर्मदापुरम व पिपरिया के ईरानी समुदाय के लोगों ने की है। हमले में चार से पांच लोग घायल है, जिनका उपचार चल रहा है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि लगभग 8 से 10 लोगों ने रात 3 बजे मासूम पर हमला किया था। जिसमें धारदार हथियार से उसकी मौत हो गई है। एसडीओपी श्री चौहान ने बताया कि पुलिस की चार टीमें नर्मदापुरम, पिपरिया, काटरोल और नागपुर हमलावरों की तलाश में रवाना हो गई है, जल्दी ही आरोपी पकडे जाएंगे।