
See Video
सिटी हेराल्ड, इटारसी। तवानगर आने जाने वाले नागरिकों के लिए यह खबर बेहद जरुरी है। इस रोड पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है। cityherald.in के साथ नेचर लवर आकाश यादव और राहुल दुबे ने तेंदुआ का वीडियो शेयर किया। इन्होंने तवानगर जाते वक्त रोड साइड तेंदुआ दिखने पर उसे अपने कैमरे में कैद किया वीडियो के साथ ऑडियो भी सुने। तेंदुआ जब दिखता है तब कैसा रोमांच होता है। इनका यूट्यूब पर एक पेज भी है नाम anubhuti है। इस तरह के वीडियो वहां उपलब्ध हैं। आकाश ने बताया दो दिन पूर्व शाम करीब 5 बजे यह तेंदुआ उन्हें दिखा था। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए हम तेंदुआ की लाइव लोकेशन शेयर नहीं कर रहे।
नोट- ऊपर दी गई तेंदुआ की इमेज सांकेतिक है और यह वीडियो ऑरिजनल है।
#itarsi #news #india #viralreels #narmadapuram #cityherald #viralreels #narmadapuram #explore #mp #naturelovers #naturephotography #nature_perfection