
– 1500 से ज्यादा शिकायतों, समस्याओं व अन्य आवेदनों का किया निराकरण
इटारसी। मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व का आज समापन हो गया। इसके लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर नागरिकों की समस्या सुनी गई। लगभग 1500 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया गया।
समापन अवसर पर नगरपालिका परिषद के सभागार में स्वच्छता दूतों को स्वच्छता किट प्रदान की गई और शॉल श्रीफल से स्वागत किया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यह किट प्रदान की।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इस अवसर पर कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने बहुत अच्छे ढंग से शिविर में कार्य किया, जिसके कारण हमारा समस्याओं के निराकरण का प्रतिशत लगभग 100 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिविर में हमनें मन लगाकर काम किया इसी तरह कार्यालय भी हमें समस्या निराकरण का प्रतिशत बनाए रखना है। इस अवसर पर पार्षद कुंदन गौर, राहुल प्रधान, दिलीप गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं अधिकारियों में स्वच्छता विभाग प्रभारी उपयंत्री मयंक अरोरा, कमलकांत बडगोती, जगदीश पटेल सहित अन्य मौजूद थे।